ETV Bharat / state

MP Bhind EOW Raid बिजली कंपनी के JE को 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा, चोरी प्रकरण में फंसाने की दी थी धमकी - चोरी प्रकरण में फंसाने की दी थी धमकी

मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी (MP electricity company) के जूनियर इंजीनियर (JE) अरुण सैनी ने निजी अस्पताल संचालक से झूठे बिजली चोरी प्रकरण में फंसाने के नाम पर रिश्वत की डिमांड की. गुरुवार को ग्वालियर ईओडबल्यू (EOW) की टीम ने जूनियर इंजीनियर को 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. MP Bhind EOW Raid, Caught JE of electricity company, Taking 50 thousand bribe, Threatened electricity theft case

MP Bhind EOW Raid
बिजली कंपनी के JE को 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 4:51 PM IST

भिंड। निजी अस्पताल के संचालक आशुतोष शर्मा द्वारा ईओडब्ल्यू ग्वालियर को बीते दिनों शिकायत की गई थी कि मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भिंड मैं तैनात जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी द्वारा उनको बकाया बिजली बिल का भुगतान करने के बाद भी चोरी के केस में फंसाने की धमकी देकर पचास हजार रुपये की मांग की जा रही है. फरियादी की शिकायत पर ईओडब्लू की टीम ने पहले बातचीत को रिकॉर्ड करवाया और आज रुपये के लेनदेन के समय मौके पर पहुंचकर रिश्वत लेते हुए जूनियर इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

बिजली कंपनी के JE को 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा

EOW RAID BALAGHAT MP : करोड़ों का आसामी निकला बिजली कंपनी का रिटायर्ड सहायक यंत्री, आय से 280 गुना ज्यादा संपत्ति मिली

नोटों पर लगे केमिकल से रंगे हाथ : टीम ने जब रिश्वत के आरोपी जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी के हाथ धुलवाए तो पचास हजार रुपये के नोटों का बंडल हाथ में लेने के चलते उनके हाथों से केमिकल का लाल रंग निकलने लगा, जिससे साबित हो गया कि उन्होंने ईओडब्ल्यू द्वारा दिए गए वही पचास हजार रुपये रिश्वत में लिए हैं. ईओडब्ल्यू टीम द्वारा कार्रवाई से कंपनी के दफ्तर में हड़कंप मच गया. MP Bhind EOW Raid, Caught JE of electricity company, Taking 50 thousand bribe, Threatened electricity theft case

भिंड। निजी अस्पताल के संचालक आशुतोष शर्मा द्वारा ईओडब्ल्यू ग्वालियर को बीते दिनों शिकायत की गई थी कि मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भिंड मैं तैनात जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी द्वारा उनको बकाया बिजली बिल का भुगतान करने के बाद भी चोरी के केस में फंसाने की धमकी देकर पचास हजार रुपये की मांग की जा रही है. फरियादी की शिकायत पर ईओडब्लू की टीम ने पहले बातचीत को रिकॉर्ड करवाया और आज रुपये के लेनदेन के समय मौके पर पहुंचकर रिश्वत लेते हुए जूनियर इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

बिजली कंपनी के JE को 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा

EOW RAID BALAGHAT MP : करोड़ों का आसामी निकला बिजली कंपनी का रिटायर्ड सहायक यंत्री, आय से 280 गुना ज्यादा संपत्ति मिली

नोटों पर लगे केमिकल से रंगे हाथ : टीम ने जब रिश्वत के आरोपी जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी के हाथ धुलवाए तो पचास हजार रुपये के नोटों का बंडल हाथ में लेने के चलते उनके हाथों से केमिकल का लाल रंग निकलने लगा, जिससे साबित हो गया कि उन्होंने ईओडब्ल्यू द्वारा दिए गए वही पचास हजार रुपये रिश्वत में लिए हैं. ईओडब्ल्यू टीम द्वारा कार्रवाई से कंपनी के दफ्तर में हड़कंप मच गया. MP Bhind EOW Raid, Caught JE of electricity company, Taking 50 thousand bribe, Threatened electricity theft case

Last Updated : Sep 29, 2022, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.