भिंड। मध्यप्रदेश में मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. तीन दिन का ही समय बचा है, 2018 की तरह ही इस बार भी राजनीतिक दलों के बीच चुनाव की कसावट देखने को मिल रही है. इस बीच कई प्रत्याशियों के अंतरविरोध की तस्वीरें समय-समय पर सामने आती रहीं, लेकिन कुछ ही ऐसे मामले हैं जहां जनता का विरोध सीधे किसी प्रत्याशी के खिलाफ दिखा हो. ऐसा ही नजारा भिंड के गोहद विधानसभा में दिखा, जहां चुनाव के लिए जनसंपर्क करने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी लाल सिंह आर्य को भीड़ ने कॉलोनी से खदेड़ दिया.
असल में गोहद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लाल सिंह आर्य को जनसंपर्क के दौरान लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जनसंपर्क के दौरान गोहद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री एवं बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य आज मौ नगर में आज जनसंपर्क के लिए निकले हुए थे. इस दौरान जैसे ही वह क्षेत्र के लुहारपुरा इलाके में पहुंचे, तो वहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो: क्षेत्र के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जहां एक ओर लाल सिंह समर्थकों को बीजेपी के नारे लगाने से रोका, तो वहीं प्रत्याशी लाल सिंह आर्य को स्थानीय लोगों ने धकेलते हुए इलाके से बाहर खदेड़ दिया. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लाल सिंह ने बताई कांग्रेस की चाल: इस पूरे मामले पर बीजेपी प्रत्याशी लाल सिंह आर्य ने इसे विरोधियों की साजिश बताया. उन्होंने कहा कि "चुनाव के समय कुछ कांग्रेसी मिलकर मेरी छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, ये अचार सहिंता के उल्लंघन का मामला है. जल्द ही मैं चुनाव आयोग से शिकायत करुंगा."