भिंड। विधायक रणवीर जाटव ने प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण बोर्ड के सभी अधिकारी फैक्ट्री वालों से मिले हुए हैं. जिसके कारण नए-नए नियम बनाकर बैसली डेम में आने वाले पानी को दूषित कर रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने खुद एसडीएम से बात की है और डैम में आने वाले फैक्ट्री के पानी को बंद कराया जाए . साथ ही पानी की समस्या के निजात के लिए जो इंतजाम संभव है वह सभी किए जाएंगे.
विधायक ने बताया कि रेन बसेरा में भी यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं करने के लिए सीएमओ और इंजीनियर से चर्चा करेंगे. नगर में जो भी टंकियां रखी गई है उन्हें भरवाने के प्रयास करेंगे. साथ ही नई सब्जी मंडी के विक्रेताओं से चर्चा कर मंडी शिफ्ट करेंगे. विधायक रणवीर जाटव ने बताया कि सचिव और पटवारियों द्वारा ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए मीटिंग ली गई है.