भिंड। लहार विधायक और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस द्वारा भांडेर और दतिया के लोगों के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा की है. उन्होंने वीडियो जारी करते हुए पुलिस द्वारा बरती गई बरबरता पर सीएम शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर जमकर निशाना साधा है.
दरअसल, लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू में बेवजह बाहर घूमने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई अक्सर चर्चा का विषय बनी रही है. एक बार फिर हाल ही में कोरोना कर्फ्यू के दौरान दतिया जिले में पुलिस ने आम जनता पर जमकर लाठीचार्ज किया. इस तरह की कार्रवाई पर विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने बीजेपी सरकार की घोर निंदा की है.
जनता पर खीज निकाल रहे सीएम
डॉक्टर गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश की हालत बदहाल हो गई है. स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. दवाओं की परेशानी हो रही है. रेमडेसिविर इंजेक्शन समेत तमाम समस्याएं हैं जिन पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. लोगों का सरकार में विश्वास नहीं रहा. उन्होंने कहा सवालों से घिरे सीएम शिवराज के पास जनता को देने के लिए कोई जवाब नहीं है. इस बात की खीज जगह-जगह पुलिस महकमें द्वारा आम जनता पर निकलवा रहे हैं. दबाव बनाकर कोरोना के मामले को शांत कराना चाहते हैं.
ग्रहमंत्री पर भी साध निशाना
विधायक ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दतिया पुलिस आम जनता पर कहर ढा रही है. उन्हें प्रताड़ित कर रही है. लोगों के साथ बदसलूकी और सार्वजनिक अपमान की खबर लगाताक सामने आ रही हैं. ऐसे में गृह मंत्री को सख्त कार्रवाई इन दोषी पुलिसकर्मियों पर करानी चाहिए