भिंड। मध्यप्रदेश में कानून-व्यवस्था धवस्त है. हाल की दिनों में जिस तरह से उज्जैन, भोपाल और जबलपुर में मासूम बच्चियों के साथ रेप कर उनकी निर्ममता से हत्या की गई है, उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. वहीं भिंड में पिछले 3 महीनों से लापता नाबालिग के मामले में भूख हड़ताल पर बैठे परिजनों का विधायक अरविंद भदौरिया ने जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया. लापता नाबालिग के परिजन कुछ दिन पहले एसपी कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे.
विधायक ने दिया बच्ची को ढूंढने का आश्वासन
मामले में विधायक ने पुलिस-प्रशासन से जल्द से जल्द नाबालिग को ढूंढने की मांग की है. साथ ही विधायक ने लापता लड़की के नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया जाएगा.
दरअसल, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और अटेर विधायक अरविंद भदौरिया ने लापता नाबालिग के परिवार से मिलने धरना-स्थल पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने नाबालिग के माता-पिता और उनके साथ अनशन पर बैठे लोगों से मुलाकात की. साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन से मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन लिया है.
वहीं पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही मामले में देहात थाना टीआई के लिप्त होने की आशंका के चलते थाने से हटाने का आश्वासन दिया है.
3 महीने से लापता है नाबालिग
बता दें कि 15 साल की नाबालिग करीब 3 महीने पहले लापता हो गई थी. जिसके बाद उसके परिजन ने उसके अपहरण की आशंका में शिकायत की थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस-प्रशासन के ढीले रवैये के कारण आज तक उनकी बेटी का कोई सुराग नहीं लग सका है.