भिंड। ऊमरी स्थित गोपालपुरा स्टेट हाईवे पर बने टोल प्लाज़ा पर बदमाशों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. यहां अज्ञात बदमाशों ने सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात कर्मचारियों से मारपीट की टोल पर फ़ायरिंग की है, घटना में मारपीट से एक कर्मचारी गम्भीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना सीसीटीवी CCTV कैमरे में क़ैद हो गयी. टोल कर्मियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया.
भिंड में बदमाशों के हौसले इस क़दर बुलंद हैं की महीने भर बाद ही गोपालपुरा स्टेट हाइवे पर बने टोल प्लाज़ा पर दूसरी बार फ़ायरिंग की घटना हुई है. टोल प्लाज़ा पर बदमाशों ने फ़ायरिंग की. सोमवार मंगलवार दरमियानी रात क़रीब 3 बजे बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने टोल प्लाज़ा पर पहुंचकर मौजूद कर्मचारियों से बेरहमी से मारपीट की और बाद में बदमाशों ने फ़ायरिंग भी की. मारपीट में एक कर्मचारी गम्भीर घायल हो गया. गुंडे यही नहीं रुके वे टोल बूथ पर पहुंचे और कैबिन में भी फ़ायरिंग की.
CCTV में क़ैद हुई घटना
मारपीट और फ़ायरिंग की यह पूरी घटना टोल पर लगे CCTV कैमरे में क़ैद हो गयी. लेकिन जिस शख़्स ने बूथ में फ़ायरिंग की उसका चेहरा साफ़ नजर नहीं आ रहा है.
बदमाशों ने व्यापारी के घर के बाहर की फायरिंग, घटना CCTV में कैद
टोल संचालन को लेकर चल रह है विवाद
जानकारी के मुताबिक़ टोल प्लाज़ा पूर्व में स्थानीय लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा था. हाल ही में नए कॉन्ट्रेक्टर को सुपुर्द किया गया है. ऐसे में आशंका है की टोल संचालन को लेकर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
पहले भी हो चुकी ऐसी ही घटना
फ़िलहाल पीड़ित टोल कर्मचारी ऊमरी थाने पहुंचे. मामले की FIR दर्ज कराई है. वहीं कार्रवाई अभी जारी है. बता दें कि इससे पहले भी टोल पर 16 जनवरी की रात अज्ञात बदमाशों ने फ़ायरिंग की थी. जिसमें पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था लेकिन आज तक कोई गिरफ़्तारी इस मामले में नही हो सकी है. ऐसे में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं.