भिंड। जिले में कोरोनाकाल के बाद से ही लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार का दौर जारी है. जहां कई जिलों में एक या दो ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं. वहीं भिंड जिला अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण और एक लिक्विड मेडिकल ऑक्सजन टैंक का भूमिपूजन हुआ. भिंड प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भूमिपूजन करने पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने और भी कई बड़ी सौगातें जनता को दी.
300 मरीजों को एकसाथ मिलेगी ऑक्सीजन
सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया दो दिवसीय प्रवास पर रविवार को भिंड पहुंचे. जहां भिंड सांसद और स्थानीय विधायक के साथ उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात दी. सबसे पहले भिंड जिला अस्पताल में बन रहे 6KL लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक का विधि-विधान से भूमिपूजन किया. आने वाले समय में इस टैंक के जरिए बिजली संबंधी समस्या होने पर मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी.
इसके बाद मंत्री अरविंद भदौरिया ने CSR फंड से बनवाए गए 830 LPM के नव-निर्मित ऑक्सीजन प्लांट और 1 पेट्रोलियम मिनिस्ट्री की मदद से बनवाए गए 1000 LPM ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का लोकार्पण किया. ये प्लांट हवा के जरिए ऑक्सीजन बनाकर मेडिकल उपयोग के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई करेंगे. साथ ही जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की क्षमता 2100 LPM की हो जाएगी, जिससे एक साथ 300 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकेगी. (Arvind Bhadauria inaugurated two oxygen plants)
महानगरों की तर्ज पर बनाए गए ICU
भिंड जिला अस्पताल में महानगरों की तर्ज पर तैयार कराए गए आधुनिक और कंप्यूटरीकृत 15 बेड के नए ICU वॉर्ड का भी लोकार्पण हुआ. साथ ही कोरोना से बच्चों के खतरों को देखते हुए बनवाया गया 15 बेड के पीडियाट्रिक ICU का भी लोकार्पण मंत्री अरविंद भदौरिया ने किया.
आचार सहिंता के बाद निशुल्क जांच कैम्प लगेंगे
मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि अब भिंड ऑक्सीजन के मामले में पूरी तरह आत्मनिर्भर हो चुका है. प्रदेश में बच्चों के लिए भी ऑक्सीजन के अलग से मास्क की व्यवस्था की जाएगी. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पहले ही सरकार ने दिशा निर्देश दे दिए हैं. मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है. इसके साथ ही मंत्री ने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश में सरकार ने सभी जिलों में निशुल्क जांचों का निर्णय लिया है. भिंड में भी 111 तरह की जांच जिला अस्पताल में निशुल्क की जा रही है. आचार सहिंता खत्म होने के बाद पूरे जिले में 5-7 ग्राम के क्लस्टर बनाकर जांच कैम्प लगाए जाएंगे. (Liquid Medical Oxygen Tank Bhind District Hospital)
ग्वालियर में गुंडा राज! पांच दिन में हुए 7 कत्ल, पुलिस के हाथ भी खाली, अब तक सिर्फ एक आरोपी पकड़ाया
मेडिकल कॉलेज के लिए कर रहे प्रयास
अटेर से ही विधायक होने के बावजूद मालनपुर और रौन की तरह अटेर आज तक नगर पंचायत नहीं बन सकी. इस सवाल पर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि सरकार के अपने दायरे और मापदंड है. अटेर की जनसंख्या अभी इतनी नहीं है कि इन मापदंडों को पूरा कर सके. भविष्य में जब ऐसा होगा तो इस पर काम किया जाएगा. वहीं भिंड में मेडिकल कॉलेज बनवाने को लेकर मंत्री ने कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर भिंड के लिए वे खुद और संसद-विधायकों के साथ जाएंगे और मेडिकल कॉलेज की मांग करेंगे.