भिंड। जिले में लॉकडाउन के दौरान दवा खरीदने के बहाने बाहर घूमने वाले लोगों पर रोक लगाने के लिए भिंड जिला स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल की है. जिसमें कुछ मेडिकल की दुकानों को चिन्हित कर दिया गया है, जो व्हाट्सएप पर दवाई का पर्चा मंगाकर घरों में होम डिलेवरी करेंगी.
दरअसल भिंड जिले में लॉकडाउन के दौरान लोग अलग-अलग बहानों से बाहर निकल रहें हैं. जिसमें सबसे ज्यादा लोग दवाई का बहाना मारते हैं, ऐेसे लोगों को बाहर निकलने से रोकने और लॉकडाउन पालन करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर में मेडिकल स्टोर्स की लिस्ट तैयार की है, इन दुकानों को चिन्हित कर व्हाट्सएप में पर्चा मंगाकर मरीजों को दवाएं घर में होम डिलीवरी की जाएंगी. भिंड के अलावा लहार गोहद मेहगांव फूप समेत अन्य सीएचसी सेंटरों पर भी इसी तरह मेडिकल स्टोर को चिन्हित किया गया है.
जिला अस्पताल के नोडल अधिकारी और जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ देवेश शर्मा ने बताया अक्सर लोग दवाओं के बहाने अनावश्यक रूप से बाहर घूमते थे. ऐसे लोगों पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया है, जिससे कि ऐसे लोगों को घर से बाहर निकलने से रोका जा सके.