भिंड। गोहद थाना से शिकायत कर लौट रहे अनुसूचित जाति वर्ग के एक शख्स को दबंगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराना मंहगा पड़ गया. जिसकी कीमत उसे जान गंवाकर चुकानी पड़ी. बताया जा रहा है कि महेंद्र जाटव ने कुछ लोगों के खिलाफ घर में पथराव और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने की शिकायत थाने में की थी. थाने से लौटत समय उन्हीं लोगों ने महेंद्र को रास्ते में घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद परिजनों और लोगों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया. जिससे रोड पर जाम लग गया. एसडीएम की काफी समझाइश के बाद परिजन शांत हुए और करीब रात 1 बजे मामला शांत हुआ. एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 9 फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.