भिंड। लहार तहसील के ग्राम मुरावली में नारसिंह महाराज में 12 फरवरी से 21 फरवरी तक चले 108 कुंडीय विशाल श्री शिवशक्ति और सहस्त्रचंडी महायज्ञ पूर्णाहूतियों के साथ सम्पन्न हुआ. महायज्ञ के दौरान विधिविधान से वेदाचार्य डॉक्टर भैरवदत्त शास्त्री ने मंत्र उच्चारण के साथ महायज्ञ को सम्पन्न कराया. इस महायज्ञ के 9वें दिन मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह भी पहुंचे और महायज्ञ के कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी.
कथा के दौरान कथा वाचक पंडित मिथलेश दास जी महाराज ने कहा कि किसी भी मनुष्य को अच्छा या बुरा उसकी बुद्धि ही बनाती है. अच्छी सोच रखने वाला मनुष्य जीवन में हमेशा ही सफलता पाता है. बुरी सोच रखने वाला मनुष्य कभी उन्नति नहीं कर पाता, मनुष्य की बुद्धि उसके स्वभाव को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि सदबुद्धि वाला मनुष्य धर्म का पालन करने वाला होता है और उसकी बुद्धि कभी गलत कामों की ओर नहीं जाती. साथ ही कहा कि हमेशा सद्बुद्धि का पालन करना चाहिए और समय निकालकर भगवान का नाम जरूर लेना चाहिए.
महायज्ञ के 9वें दिन मध्यप्रदेश शासन के मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह मुरावली पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले नारसिंह महाराज के दर्शन किए, जिसके बाद महायज्ञ की व्यवस्थाएं देखी. महायज्ञ में पहुंचकर उन्होंने इस विशाल आयोजन के लिए आयोजन समिति और मुरावली सरपंच जितेंद्र सिंह कौरव के साथ महायज्ञ के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी.