ETV Bharat / state

Madikheda Dam Water Logging: सिंध का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा, चेतावनी जारी कर लोगों से नदी से दूर रहने की अपील - warning appealing people stay away from river

एमपी में भारी बारिश का दौर जारी है. कई स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए गए हैं, तो वहीं भिंड क्षेत्र में सिंध नदी के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसको लेकर बाढ़ की आशंका जताई गई है. मड़ीखेड़ा से पानी छोड़े जाने के कारण मोहिनी डैम से सिंध नदी में छोड़े जा रहे पानी की मात्रा को भी बढ़ाया गया है. MP Heavy Rain, Bhind Sindh River, madikheda dam water Logging

Sindh river water level rise
सिंध नदी का जलस्तर बढ़ा
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 2:13 PM IST

भिंड। सिंध नदी में जलस्तर की बढ़ौतरी को देखते हुए बाढ़ की चेतावनी जारी की गयी है. शिवपुरी के मड़ीखेड़ा बांध और मोहिनी डैम नरवर से नदी में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. ऐसे में अब तेजी से जलस्तर बढ़ने और बाढ़ आने की सम्भावना बढ़ गयी है. Madikheda Dam Water Logging

MP Heavy Rain लगातार हो रही बारिश से नर्मदा नदी उफान पर, खतरे के निशान से 4 फीट ऊपर पानी, प्रशासन मुस्तैद

मड़ीखेड़ा से छोड़ा जा रहा 2200 क्यूमेक्स पानी: जिला जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग के अलर्ट और भारी बारिश के बाद चेतावनी जारी की गयी है. जिसमें बताया गया है कि पचावली पर सिंध नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने से मड़ीखेड़ा बांध में पानी की आवक अत्यधिक हो रही है. जिसकी वजह से मड़ीखेड़ा बांध से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा बढ़ाकर रविवार रात 9 बजे से 2200 क्यूमेक्स पानी की जा रही है. MP Heavy Rain

मोहिनी बांध में जल निकासी की मात्रा में भी इजाफा: मड़ीखेड़ा से छोड़े गए पानी की वजह से मोहिनी बांध नरवर से सिंध नदी में छोड़े जा रहे पानी की मात्रा को भी बढ़ाकर 2500 क्यूमेक्स 4000 क्यूमेक्स किया जा सकता है. इस स्थित में आमजन को सूचना जारी की गई है कि, वे नदी के आसपास के क्षेत्र से दूर रहें. साथ ही अन्य नागरिको को भी सूचित करें. यह चेतावनी संदेश मोहिनी बांध नरवर के कार्यालय यंत्री द्वारा जारी किया गया है. Bhind Sindh River

भिंड। सिंध नदी में जलस्तर की बढ़ौतरी को देखते हुए बाढ़ की चेतावनी जारी की गयी है. शिवपुरी के मड़ीखेड़ा बांध और मोहिनी डैम नरवर से नदी में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. ऐसे में अब तेजी से जलस्तर बढ़ने और बाढ़ आने की सम्भावना बढ़ गयी है. Madikheda Dam Water Logging

MP Heavy Rain लगातार हो रही बारिश से नर्मदा नदी उफान पर, खतरे के निशान से 4 फीट ऊपर पानी, प्रशासन मुस्तैद

मड़ीखेड़ा से छोड़ा जा रहा 2200 क्यूमेक्स पानी: जिला जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग के अलर्ट और भारी बारिश के बाद चेतावनी जारी की गयी है. जिसमें बताया गया है कि पचावली पर सिंध नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने से मड़ीखेड़ा बांध में पानी की आवक अत्यधिक हो रही है. जिसकी वजह से मड़ीखेड़ा बांध से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा बढ़ाकर रविवार रात 9 बजे से 2200 क्यूमेक्स पानी की जा रही है. MP Heavy Rain

मोहिनी बांध में जल निकासी की मात्रा में भी इजाफा: मड़ीखेड़ा से छोड़े गए पानी की वजह से मोहिनी बांध नरवर से सिंध नदी में छोड़े जा रहे पानी की मात्रा को भी बढ़ाकर 2500 क्यूमेक्स 4000 क्यूमेक्स किया जा सकता है. इस स्थित में आमजन को सूचना जारी की गई है कि, वे नदी के आसपास के क्षेत्र से दूर रहें. साथ ही अन्य नागरिको को भी सूचित करें. यह चेतावनी संदेश मोहिनी बांध नरवर के कार्यालय यंत्री द्वारा जारी किया गया है. Bhind Sindh River

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.