ETV Bharat / state

Bhind: अजब MP की गजब स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पताल में प्लास्टर की जगह डॉक्टरों ने कागज का गत्ता लगाकर बांध दी पट्टी - congress minister narendra saluja target bjp

भिंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां सड़क हादसे में घायल हुए एक शख्स के पैर में फ्रैक्चर होने पर कच्चा प्लास्टर लगाने की जगह कागज का गत्ता बांध कर पट्टी कर दी और उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मामले पर कांग्रेस ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. madhya pradesh health service bad condition, bhind doctors bandaged by putting paper cardboard

Enter here.. madhya pradesh health service bad condition
Etv Bharatमध्य प्रदेश स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 4:29 PM IST

भिंड। स्वास्थ्य एक ऐसी आवश्यकता है जो हर इंसान के जीवन में बेहद मूल्यवान है. लेकिन इसके बावजूद कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जहां स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल नजर आता है. कुछ अधिकारियों और सरकार की लापरवाही से कई जरुरतमंद इससे अछूते रह जाते हैं. ताजा मामला भिंड से सामने आया है, जहां हादसे में एक घायल युवक के पैर में फ्रैक्चर होने पर रौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने कच्चा प्लास्टर लगाने की जगह कागज का गत्ता लगाकर पट्टी बांध दी. इस मामले पर कांग्रेस ने भी ट्वीट किया है. (madhya pradesh health service bad condition)

congress minister narendra saluja target bjp
नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी पर साधा निशाना

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने: मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवा इस कदर बदहाल होती जा रही है कि अस्पतालों में मरहम पट्टी तक उपलब्ध नहीं है. भिंड में एक हादसे में घायल युवक के पैर में फ्रैक्चर था. वह इलाज के लिए जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, तो डॉक्टरों ने यहां कच्चा प्लास्टर लगाने की जगह उसके पैर पर कागज का गत्ता लगाकर पट्टी बांध दी. साथ ही घायल को दर्द से राहत के लिए दवाई देने के बजाय दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. इस मामले को लेकर कांग्रेस के नेता नरेंद्र सलूजा ने भी ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर विडियो शेयर करते हुए लिखा कि, मध्यप्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं. (bhind doctors bandaged by putting paper cardboard)

भिंड डॉक्टरों ने कागज की गत्ता लगाकर बांधी पट्टी

छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में मीडिया की कवरेज पर लगी रोक, नाकामियां छुपाने की कोशिश!

पीड़ित ने दर्द किया बयां: पीड़ित ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के जालौन का रहने वाला है. वो मिहोना थाना क्षेत्र में ग्राम अतियनपुरा गांव में बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था. इस दौरान चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, जिसकी वजह से बाइक पर सवार पूरन और उसका जीजा घायल हो गए. हादसे में पूरन के पैर में फ्रैक्चर हो गया. हादसे में घायल होने के बाद उसे और उसके जीजा को रौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे एक इंजेक्शन लगाने के बाद पैर पर गत्ता लगाकर पट्टी कर दी गई और भिंड जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित के जिला अस्पताल पहुंचने पर मीडिया तक ये मामला पहुंच गया, जिसके बाद आनन फानन में जिला अस्पताल प्रबंधन ने घायल पूरन की पट्टी हटवा के तुरंत प्लास्टर कराया. (congress minister narendra saluja target bjp)

भिंड। स्वास्थ्य एक ऐसी आवश्यकता है जो हर इंसान के जीवन में बेहद मूल्यवान है. लेकिन इसके बावजूद कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जहां स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल नजर आता है. कुछ अधिकारियों और सरकार की लापरवाही से कई जरुरतमंद इससे अछूते रह जाते हैं. ताजा मामला भिंड से सामने आया है, जहां हादसे में एक घायल युवक के पैर में फ्रैक्चर होने पर रौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने कच्चा प्लास्टर लगाने की जगह कागज का गत्ता लगाकर पट्टी बांध दी. इस मामले पर कांग्रेस ने भी ट्वीट किया है. (madhya pradesh health service bad condition)

congress minister narendra saluja target bjp
नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी पर साधा निशाना

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने: मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवा इस कदर बदहाल होती जा रही है कि अस्पतालों में मरहम पट्टी तक उपलब्ध नहीं है. भिंड में एक हादसे में घायल युवक के पैर में फ्रैक्चर था. वह इलाज के लिए जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, तो डॉक्टरों ने यहां कच्चा प्लास्टर लगाने की जगह उसके पैर पर कागज का गत्ता लगाकर पट्टी बांध दी. साथ ही घायल को दर्द से राहत के लिए दवाई देने के बजाय दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. इस मामले को लेकर कांग्रेस के नेता नरेंद्र सलूजा ने भी ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर विडियो शेयर करते हुए लिखा कि, मध्यप्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं. (bhind doctors bandaged by putting paper cardboard)

भिंड डॉक्टरों ने कागज की गत्ता लगाकर बांधी पट्टी

छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में मीडिया की कवरेज पर लगी रोक, नाकामियां छुपाने की कोशिश!

पीड़ित ने दर्द किया बयां: पीड़ित ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के जालौन का रहने वाला है. वो मिहोना थाना क्षेत्र में ग्राम अतियनपुरा गांव में बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था. इस दौरान चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, जिसकी वजह से बाइक पर सवार पूरन और उसका जीजा घायल हो गए. हादसे में पूरन के पैर में फ्रैक्चर हो गया. हादसे में घायल होने के बाद उसे और उसके जीजा को रौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे एक इंजेक्शन लगाने के बाद पैर पर गत्ता लगाकर पट्टी कर दी गई और भिंड जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित के जिला अस्पताल पहुंचने पर मीडिया तक ये मामला पहुंच गया, जिसके बाद आनन फानन में जिला अस्पताल प्रबंधन ने घायल पूरन की पट्टी हटवा के तुरंत प्लास्टर कराया. (congress minister narendra saluja target bjp)

Last Updated : Oct 9, 2022, 4:29 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.