ETV Bharat / state

टोल शुरू लेकिन रास्ता हुआ बंद, कनावर-प्रतापपुरा मार्ग पर बना पुल विवादों में अटका - एमपीआरडीसी ने टोल नाका चालू किया

ऊमरी कनावर-प्रतापपुरा मार्ग पर एमपीआरडीसी ने टोल नाका चालू किया और उसमें शनिवार से टोल की वसूली भी शुरू कर दी गई लेकिन प क्वारी नदी पर बने पुल को लेकर विवाद के हालात बन गए हैं.

Kanwar Pratappura road bridge stuck in controversies in bhind
टोल शुरू लेकिन रास्ता बंद
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 5:41 PM IST

भिंड़। जिले के ऊमरी कनावर-प्रतापपुरा मार्ग पर एमपीआरडीसी ने टोल नाका चालू किया और उसमें शनिवार से टोल की वसूली भी शुरू कर दी गई, लेकिन क्वारी नदी पर बने पुल को लेकर विवाद की स्थिती बन गई है, जिसकी वजह से कुछ लोगो ने रास्ता बंद कर दिया है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

टोल शुरू लेकिन रास्ता हुआ बंद

रास्ता बंद करने वाले लोगों का कहना है कि जिस जमीन पर पुल के लिए रास्ता बनाया गया है, वो जमीन उनकी है. वहीं टोल संचालक का मानना है कि ये शासकीय जगह है, फिलहाल यहां जाम जैसी स्थिति बन गई है और मौके पर अभी तक प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा.

भिंड़। जिले के ऊमरी कनावर-प्रतापपुरा मार्ग पर एमपीआरडीसी ने टोल नाका चालू किया और उसमें शनिवार से टोल की वसूली भी शुरू कर दी गई, लेकिन क्वारी नदी पर बने पुल को लेकर विवाद की स्थिती बन गई है, जिसकी वजह से कुछ लोगो ने रास्ता बंद कर दिया है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

टोल शुरू लेकिन रास्ता हुआ बंद

रास्ता बंद करने वाले लोगों का कहना है कि जिस जमीन पर पुल के लिए रास्ता बनाया गया है, वो जमीन उनकी है. वहीं टोल संचालक का मानना है कि ये शासकीय जगह है, फिलहाल यहां जाम जैसी स्थिति बन गई है और मौके पर अभी तक प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा.

Intro:छूछरी टोल देने के बाबजूद क्वारी पुल पर रास्ता बंद किया राहगीर परेशानBody:ऊमरी कनावर प्रतापपुरा मार्ग पर कल 5 तारीख को एमपीआरडीसी के तहत टोल चालू किया गया है और टोल पर वसूली भी चालू हो गई है जबकि राहगीरों को निकलने के लिए परेशानी हो रही है क्वारी नदी पुल पर जो अस्थाई रूप से रास्ता बनाया गया था उस रास्ते को बंद कर दिया गया है जिसके कारण आवागमन बंद है और कुछ लोगों का मानना है कि जो रास्ता बंद किया गया है Conclusion:स्लग : छूछरी टोल देने के बाबजूद क्वारी पुल पर रास्ता बंद किया राहगीर परेशान

एंकर- भिंड जिले के ऊमरी कनावर प्रतापपुरा मार्ग पर कल 5 तारीख को एमपीआरडीसी के तहत टोल चालू किया गया है और टोल पर वसूली भी चालू हो गई है जबकि राहगीरों को निकलने के लिए परेशानी हो रही है क्वारी नदी पुल पर जो अस्थाई रूप से रास्ता बनाया गया था उस रास्ते को बंद कर दिया गया है जिसके कारण आवागमन बंद है और कुछ लोगों का मानना है कि जो रास्ता बंद किया गया है वह उनकी निजी जगह है और टोल संचालक का मानना है कि यह शासकीय जगह है, फिलहाल यहां जाम जैसी स्थिति बन गई है और मौके पर शासन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा मौजूद नहीं है यहां पर राहगीरों एवं टोल संचालक एवं जो कच्चा रास्ता निजी भूमि पर बता रहे हैं उनमें झगड़े जैसी स्थिति पैदा हो रही है टोल संचालक का कहना है कि हमारा टोल वैध है फिलहाल आम नागरिकों की परेशानी सुनने बाला कोई मौके पर नहीं पंहुचा है।

वाइट - टोल प्रबंधक नीतू भादौरिया
वाइट - थाना प्रभारी २बिन्द्र गुर्जर
वाइट - ट्रक मालिक
वाइट - खेत मालिक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.