भिंड। कांक्सी सरकार मंदिर पर हर साल की तरह इस साल भी बुढ़वा मंगल के पावन पर्व पर भव्य विशाल महाआरती का आयोजन किया गया. आयोजन में कोरोना कोविड -19 के सभी नियमों का पालन करते हुए महाआरती कर लड्डू, फल और किशमिश का भोग लगाया गया.
इस बार कोरोना महामारी के चलते होने वाले आयोजन को स्थगित करते हुए सिर्फ महाआरती और भोग लगाकर ही कार्यक्रम किया गया. मंदिर के महंत श्री श्री 1008 रामशरण दास महाराज ने बताया कि कांक्सी सरकार यहां आए लोगों के सभी कष्टों का निवारण करते है. यहां दर्शन मात्र से न्यायालयीन कार्यों से राहत मिलती है. कोरोना की महामारी को देखते हुए आज सुबह 6 बजे कांक्सी सरकार की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया.
श्री कांक्सी सरकार मंदिर जिले का एक ऐसा रमणीक स्थल है. जहां हर मंगलवार और शनिवार को हजारों की संख्या में भक्तगण मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से श्री कांक्सी सरकार के दर्शन करने के लिए आते हैं. बताया जाता है कि श्री कांक्सी सरकार से जो भी भक्त सच्चे मन से प्रार्थना करता करता है. श्री कांक्सी सरकार उसके सब संकट हर लेते हैं और उसके जीवन को खुशियों से भर देते हैं.