ETV Bharat / state

उपचुनाव के बाद पहली बार भिंड पहुंचे Jyotiraditya Scindia, BJP और RSS के दिवंगत कार्यकर्ताओं को दी श्रद्धांजली

उपचुनाव के बाद राज्यसभा सांसद Jyotiraditya Scindia पहली बार भिंड पहुंचे. इस दौरान सिंधिया बीजेपी और आरएसएस के दिवंगत कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजली देने के लिए उनके घर पहुंचे. सिंधिया ने सिंधिया ट्रस्ट की ओर से संचालित किए जा रहे कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया.

Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia reached Bhind
भिंड पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 8:35 PM IST

भिंड। राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता Jyotiraditya Scindia गुरुवार को भिंड दौरे पर आए. इस दौरान सिंधिया RSS से जुड़े और स्थानीय बीजेपी नेताओं के घर पहुंचे. यह दौरा पूरी तरह श्रद्धांजलि विजिट था. हालांकि सिंधिया ट्रस्ट की ओर से बनाए गए कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के टीकाकारण केंद्र का भी सिंधिया ने निरीक्षण किया. खास बात यह थी कि पूरे समय सिंधिया के समर्थक corona guideline और social distancing की धज्जिया. उड़ाते रहे और सिंधिया तक उसी रंग रंगे नजर आए.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का भिंड दौरा
  • सिंधिया ने भी नहीं किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

कहने को सिंधिया अब भाजपा के महाराज हो गए हैं और अब उन पर वहीं सियासी रंग भी दिखने लगा है. जिसका उदाहरण गुरुवार को उनके भिंड दौरे में भी देखने को मिला. जहां सरकार से लेकर बड़े-बड़े भाजपा नेता आम जनता से तो कोरोना के नाम पर नियमों का पालन करने की अपील करते हैं, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत देते है, लेकिन बारी जब सत्ता से जुड़े किसी भी शख्स की आती है, तो सारे नियम धरे रह जाते हैं. खुद सांसद सिंधिया समय समय पर वीडियो जारी कर अपील करते रहे. लेकिन अपने भिंड प्रवास पर आए सिंधिया ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया.

ग्वालियर में महाराज: मीडिया ने पूछा सवाल तो बोले - कोरोना के खिलाफ जंग अभी जारी है

  • श्रद्धांजलि सभाएं करने पहुंचे सिंधिया

अचानक भोपाल में सियासी चक्र के बीच सिंधिया के दौरे ने राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां बढ़ा दी है. वहीं भोपाल से भिंड दौरा तय होने के साथ माना जा रहा था कि उनके आने पर जिले को कोई सौगात मिलेगी या कोई बड़ी घोषणा होने वाली है, लेकिन उपचुनाव के बाद पहली बार जिला मुख्यालय पहुंचे सांसद का दायर महज कोरोना काल में दिवंगत हुए RSS या BJP से जुड़े लोगों के घर श्रद्धांजलि अर्पित होने तक ही सीमित रहा. भिंड पहुंचने पर सिंधिया करीब 5-6 लोगों के घर गए और श्रद्धांजलि अर्पित की. भिंड से रवाना होने से पहले वे पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के घर भी पहुंचे और उनके पिता के देहांत पर शोक व्यक्त किया.

  • टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण

इस बीच रास्ते में सिंधिया ट्रस्ट की ओर से संचालित किए जा रहे कोविड केयर सेंटर में भी पहुंचे. यहां जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए गए टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद रहे स्वास्थ्यकर्मियों से टीकाकरण संबंधी स्थिति जानी और फिर वहां से रवाना हो गए.

भिंड। राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता Jyotiraditya Scindia गुरुवार को भिंड दौरे पर आए. इस दौरान सिंधिया RSS से जुड़े और स्थानीय बीजेपी नेताओं के घर पहुंचे. यह दौरा पूरी तरह श्रद्धांजलि विजिट था. हालांकि सिंधिया ट्रस्ट की ओर से बनाए गए कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के टीकाकारण केंद्र का भी सिंधिया ने निरीक्षण किया. खास बात यह थी कि पूरे समय सिंधिया के समर्थक corona guideline और social distancing की धज्जिया. उड़ाते रहे और सिंधिया तक उसी रंग रंगे नजर आए.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का भिंड दौरा
  • सिंधिया ने भी नहीं किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

कहने को सिंधिया अब भाजपा के महाराज हो गए हैं और अब उन पर वहीं सियासी रंग भी दिखने लगा है. जिसका उदाहरण गुरुवार को उनके भिंड दौरे में भी देखने को मिला. जहां सरकार से लेकर बड़े-बड़े भाजपा नेता आम जनता से तो कोरोना के नाम पर नियमों का पालन करने की अपील करते हैं, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत देते है, लेकिन बारी जब सत्ता से जुड़े किसी भी शख्स की आती है, तो सारे नियम धरे रह जाते हैं. खुद सांसद सिंधिया समय समय पर वीडियो जारी कर अपील करते रहे. लेकिन अपने भिंड प्रवास पर आए सिंधिया ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया.

ग्वालियर में महाराज: मीडिया ने पूछा सवाल तो बोले - कोरोना के खिलाफ जंग अभी जारी है

  • श्रद्धांजलि सभाएं करने पहुंचे सिंधिया

अचानक भोपाल में सियासी चक्र के बीच सिंधिया के दौरे ने राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां बढ़ा दी है. वहीं भोपाल से भिंड दौरा तय होने के साथ माना जा रहा था कि उनके आने पर जिले को कोई सौगात मिलेगी या कोई बड़ी घोषणा होने वाली है, लेकिन उपचुनाव के बाद पहली बार जिला मुख्यालय पहुंचे सांसद का दायर महज कोरोना काल में दिवंगत हुए RSS या BJP से जुड़े लोगों के घर श्रद्धांजलि अर्पित होने तक ही सीमित रहा. भिंड पहुंचने पर सिंधिया करीब 5-6 लोगों के घर गए और श्रद्धांजलि अर्पित की. भिंड से रवाना होने से पहले वे पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के घर भी पहुंचे और उनके पिता के देहांत पर शोक व्यक्त किया.

  • टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण

इस बीच रास्ते में सिंधिया ट्रस्ट की ओर से संचालित किए जा रहे कोविड केयर सेंटर में भी पहुंचे. यहां जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए गए टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद रहे स्वास्थ्यकर्मियों से टीकाकरण संबंधी स्थिति जानी और फिर वहां से रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.