ETV Bharat / state

देवर्षि नारद जी तीनों लोकों के पत्रकार थे- हरिबाबू निराला - (Wonder Play School)

जिले के लहार अनुभाग के मिहोना में वंडर प्ले स्कूल (Wonder Play School) में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी हरीबाबू निराला ने कहा कि देवर्षि नारद जी सृष्टि के प्रथम पत्रकार होने के साथ-साथ देवलोक, धरतीलोक और पाताललोक के कुशल पत्रकार थे.

Journalist Honor Ceremony at Wonder Play School
वंडर प्ले स्कूल में पत्रकार सम्मान समारोह
author img

By

Published : May 31, 2021, 8:34 AM IST

भिंड। जिले के लहार अनुभाग के मिहोना में वंडर प्ले स्कूल (Wonder Play School) में देवर्षि नारद जी सृष्टि के प्रथम पत्रकार होने के साथ-साथ देवलोक, धरतीलोक और पाताललोक के कुशल पत्रकार थे. यह बात वंडर प्ले स्कूल (Wonder Play School) में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में नगर के वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी हरीबाबू निराला ने कही.

Journalist Honor Ceremony at Wonder Play School
वंडर प्ले स्कूल में पत्रकार सम्मान समारोह

मुख्य अतिथि जय प्रकाश शर्मा ब्लॉक समन्वयक रौन ने कहा कि नारद जी ने स्पॉट रिपोर्टिंग की, दोनों पक्षों से समानता का व्यवहार किया. यही कारण है कि उनका सम्मान देवता और दानव दोनों पक्षों ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि डॉ. शिवेन्द्र सिंह ने बेजोड़ मुक्तक पढ़े, जो खूब सराहे गए. इस अवसर पर पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर संस्था द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया. सम्मानित पत्रकारों में प्रमुख रूप से प्रेम नारायण बरुआ पवन शुक्ला, नीरज शर्मा, पंकज सिरोठिया, अनिल बौहरे आदि थे.

डोमिनिका पुलिस की हिरासत में भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी, सामने आई तस्वीर

उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से नीरज शर्मा ,अवधेश शर्मा भिंड, रवि भारद्वाज, अशोक श्रीवास्तव, जगतपाल सिंह चादौख, नवनीत पचौरी, आलोक शर्मा आदि थे. कार्यक्रम के अंत में भारत विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. श्याम बिहारी शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार राम शंकर शर्मा के पुत्र आलोक शर्मा के निधन पर उन्हें शोक श्रद्धांजलि समर्पित की गई और 2 मिनट का मौन रखा गया.

भिंड। जिले के लहार अनुभाग के मिहोना में वंडर प्ले स्कूल (Wonder Play School) में देवर्षि नारद जी सृष्टि के प्रथम पत्रकार होने के साथ-साथ देवलोक, धरतीलोक और पाताललोक के कुशल पत्रकार थे. यह बात वंडर प्ले स्कूल (Wonder Play School) में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में नगर के वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी हरीबाबू निराला ने कही.

Journalist Honor Ceremony at Wonder Play School
वंडर प्ले स्कूल में पत्रकार सम्मान समारोह

मुख्य अतिथि जय प्रकाश शर्मा ब्लॉक समन्वयक रौन ने कहा कि नारद जी ने स्पॉट रिपोर्टिंग की, दोनों पक्षों से समानता का व्यवहार किया. यही कारण है कि उनका सम्मान देवता और दानव दोनों पक्षों ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि डॉ. शिवेन्द्र सिंह ने बेजोड़ मुक्तक पढ़े, जो खूब सराहे गए. इस अवसर पर पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर संस्था द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया. सम्मानित पत्रकारों में प्रमुख रूप से प्रेम नारायण बरुआ पवन शुक्ला, नीरज शर्मा, पंकज सिरोठिया, अनिल बौहरे आदि थे.

डोमिनिका पुलिस की हिरासत में भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी, सामने आई तस्वीर

उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से नीरज शर्मा ,अवधेश शर्मा भिंड, रवि भारद्वाज, अशोक श्रीवास्तव, जगतपाल सिंह चादौख, नवनीत पचौरी, आलोक शर्मा आदि थे. कार्यक्रम के अंत में भारत विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. श्याम बिहारी शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार राम शंकर शर्मा के पुत्र आलोक शर्मा के निधन पर उन्हें शोक श्रद्धांजलि समर्पित की गई और 2 मिनट का मौन रखा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.