ETV Bharat / state

जहरखुरानी : बस में सफर कर रहे तीन युवकों को बदमाशों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीली पदार्थ पिलाया और लूट लिया - कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाया

दिल्ली से धौलपुर जा रही बस में सवार तीन युवक ज़हरखुरानी के शिकार हो गए. बेहोशी की हालत में बस चालक उन्हें भिंड के मेहगाँव में छोड़ गया. तीनों के पास से उनका सामान चोरी हो चुका है. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. ( Jaharkhurani in a Bus)

Jaharkhurani in bus
जहरखुरानी की वारदात
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 3:49 PM IST

भिंड। दिल्ली से धौलपुर जा रही बस में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे डाला. इस वारदात में बस स्टाफ की भूमिका भी अमानवीय देखी गई. जानकारी के अनुसार दिल्ली से धौलपुर जा रही बस में बदमाश सवार हुए. रास्ते में बदमाशों ने तीन युवकों को कोल्ड ड्रिंक में कुछ पिला दिया. इसके बाद युवक बेहोश हो गए. बदमाशों ने इन युवकों के पास का सारा सामान लूट लिया. उनकी जेब भी खाली कर दी.

बस स्टाफ ने मेहगांव में उतारा युवकों को : मेहंगाव में अचानक सुबह एक बस तीन युवकों को बेहोशी की हालत में उतरकर रवाना हो गई. यह देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत तीनों को मेहंगाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. युवकों के होश में आने पर पता चला की तीनों एक साथ हैं और दिल्ली से बस के ज़रिए राजस्थान के धौलपुर जा रहे थे. तीनों युवकों ने अपने नाम यशवर्धन, कारण सोलंकी और भगत बताए हैं. उन्होंने बताया कि कोल्ड ड्रिंक में उन्हें कुछ पिलाया गया है. युवकों के मुताबिक़ वे दिल्ली में रहकर टाइल्स का काम करते हैं.

भिंड में छप रहे थे नकली नोट, 10 लाख की नगदी के साथ तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

पर्स व मोबाइल फोन लूट लिए: शुक्रवार रात तीनों युवक धौलपुर जाने के लिए बस में बैठे थे, जो दिल्ली से आगरा होते हुए भिंड से जाने वाली थी. रास्ते में बस में सवार किसी शख़्स ने उन्हें कोल्ड ड्रिंक में मिलकर कुछ पिला दिया, जिससे उन्हें नशा हो गया. इससे वे बेहोश हो गए. इसके बाद तीनों युवकों के पर्स जिनमे नक़दी और दस्तावेज थे, साथ ही 4 मोबाइल बमाश लूटकर ले गए. जब तीनों युवक सुबह तक नहीं उठे तो बस चालक ने मेहंगाव बस स्टाप पर इन्हें उतार दिया. यहां से स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर ज़ीरो पर कायमी कर ली है. ( Jaharkhurani in a Bus)

भिंड। दिल्ली से धौलपुर जा रही बस में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे डाला. इस वारदात में बस स्टाफ की भूमिका भी अमानवीय देखी गई. जानकारी के अनुसार दिल्ली से धौलपुर जा रही बस में बदमाश सवार हुए. रास्ते में बदमाशों ने तीन युवकों को कोल्ड ड्रिंक में कुछ पिला दिया. इसके बाद युवक बेहोश हो गए. बदमाशों ने इन युवकों के पास का सारा सामान लूट लिया. उनकी जेब भी खाली कर दी.

बस स्टाफ ने मेहगांव में उतारा युवकों को : मेहंगाव में अचानक सुबह एक बस तीन युवकों को बेहोशी की हालत में उतरकर रवाना हो गई. यह देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत तीनों को मेहंगाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. युवकों के होश में आने पर पता चला की तीनों एक साथ हैं और दिल्ली से बस के ज़रिए राजस्थान के धौलपुर जा रहे थे. तीनों युवकों ने अपने नाम यशवर्धन, कारण सोलंकी और भगत बताए हैं. उन्होंने बताया कि कोल्ड ड्रिंक में उन्हें कुछ पिलाया गया है. युवकों के मुताबिक़ वे दिल्ली में रहकर टाइल्स का काम करते हैं.

भिंड में छप रहे थे नकली नोट, 10 लाख की नगदी के साथ तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

पर्स व मोबाइल फोन लूट लिए: शुक्रवार रात तीनों युवक धौलपुर जाने के लिए बस में बैठे थे, जो दिल्ली से आगरा होते हुए भिंड से जाने वाली थी. रास्ते में बस में सवार किसी शख़्स ने उन्हें कोल्ड ड्रिंक में मिलकर कुछ पिला दिया, जिससे उन्हें नशा हो गया. इससे वे बेहोश हो गए. इसके बाद तीनों युवकों के पर्स जिनमे नक़दी और दस्तावेज थे, साथ ही 4 मोबाइल बमाश लूटकर ले गए. जब तीनों युवक सुबह तक नहीं उठे तो बस चालक ने मेहंगाव बस स्टाप पर इन्हें उतार दिया. यहां से स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर ज़ीरो पर कायमी कर ली है. ( Jaharkhurani in a Bus)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.