भिंड। जिले में न सिर्फ मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है बल्कि पुलिस की संवेदनहीनता भी देखने को मिली है. भिंड जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को नगर पालिका की कचरा गाड़ी में घसीटकर डाला गया और फिर फूप इलाके में ले जाकर दफ़ना दिया गया.
सामने आयी पुलिस की संवेदनहीनता
भिंड में जिम्मेदारों ने इंसानियत को तार-तार कर दिया है. मामला फूप थाना क्षेत्र का है, जहां एक अज्ञात के शव को पुलिस प्रशासन ने औपचारिकता मात्र अपनाते हुए पोस्टमार्ट के बाद उसके शव को नगर पालिका की कचरा गाड़ी से घसीट कर क्षेत्र में दफना दिया.
रेल्वे क्रॉसिंग के पास मिला था अज्ञात शव
जानकारी के मुताबिक रानी बरगवां रेलवे क्रॉसिंग पुल से इटावा की ओर जाते हुए लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर रेलवे ट्रेक के पास जंगल में एक अज्ञात का शव क्षत-विक्षत स्थिति में पड़ा मिला था. जिसकी उम्र लगभग 40-45 वर्ष होगी. फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को उठाकर भिंड ज़िला अस्पताल स्थित मॉर्चूएरी में पहुंचाया और पोस्टमार्ट करवाया.