भिंड/इंदौर। दुनिया भले ही आधी आबादी के सम्मान में महिला दिवस मना रही है. उन्होंने सशक्त और सबल बनाने की बातें हो रही हैं, लेकिन हकीकत ये है कि महिला अपराध में कमी नहीं आई है. इंदौर में जहां एक महिला के साथ फर्जीवाड़ा हुआ, वहीं एक मनचले से तंग आकर एक महिला ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं भिंड में आर्थिक तंगी से परेशान महिला अवैध शराब का धंधा करती पकड़ी गई है.
इंदौर में महिला ठगी की हुई शिकार
इंदौर में कथित पत्रकारों द्वारा एक महिला के साथ लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. 8 महीने पहले कथित पत्रकारों ने कलयुग की जलती मशाल के नाम से एक अखबार निकाला और इसके नाम पर लोगों को ब्लैकमेल करने लगे. दरअसल, परदेशी पूरा थाना क्षेत्र के सोमनाथ की जुनी साल का पूरा मामला है जहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि साल 2020 में उसने एमआइजी थाने में 4 आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस केस में कथित पत्रकारों ने महिला से मिलकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और उससे 3 लाख 75हजार रुपए ले लिए. जिसके बाद ना तो महिला का उन पत्रकारों ने कोई काम किया और ना ही महिला के पैसे लौटाए. दोनों कथित पत्रकार आशीष चौहान और राकेश परमार नंदा नगर के 11 नंबर रोड से अपना अखबार चलाते हैं परेशान होकर महिला ने परदेशीपुरा थाने में दोनों की नामजद शिकायत की, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शादी के लिए बेटी का सौदा! 16 साल की नाबालिग को माता-पिता ने 2 लाख में बेचा, 6 के खिलाफ FIR
मनचले को चप्पलों से पीटा
इंदौर में एक महिला को एक मनचले को जमकर चप्पलों से पीट डाला. दरअसल, युवक ने राह चलते छेड़छाड़ की थी, इसके बाद महिला ने हौसला दिखाते हुए मनचले को रोका और उसकी जमकर चप्पलों से पिटाई कर दी. पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है. मनचले की पिटााई के दौरान वहां पर लोगों की भीड़ लगा गई और घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.