ETV Bharat / state

Bhind News अंतर्रष्ट्रिय साक्षरता दिवस पर विशाल रैली का आयोजन, डेढ़ हजार छात्र हुए शामिल

अंर्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर भिंड में स्कूली बच्चों की रैली निकाली गई. रैली में शहर के अलग अलग स्कूलों से आए डेढ़ हज़ार बच्चों ने हिस्सा लिया. रैली के दौरान साक्षरता से सम्बंधित नारे ’’साक्षरता हमे जगाती है, शोषण से हमें बचाती है नारी को भी पढ़ना है, शान से आगे बढ़ना है’’ के नारों के साथ साक्षरता वातावरण से अवगत कराया गया. international literacy day

Bhind News
छात्रों ने निकाली रैली
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 2:23 PM IST

भिंड। अंर्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर भिंड शहर में रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में शहर के अलग अलग स्कूलों से आए डेढ़ हज़ार बच्चों ने हिस्सा लिया. भिंड शहर के बेटी बचाओ चौराहा से रैली का शुभारम्भ हुआ, जिसकी शुरुआत कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर की. स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत अग्रसेन चौराहा, पुस्तक बाजार होते हुए साक्षरता की जागरूकता रैली आयोजित की गई. international literacy day

डेढ़ हज़ार छात्रों की विशाल रैली: इस रैली में न्यू ब्रिलियंट कान्वेंट स्कूल सी. एम. राइज उ.मा.वि.क्र.2 भिण्ड था, उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्र.1 भिण्ड, अशा बिहारी उ.मा.वि. भिण्ड, अग्रवाल दिद्या मंदिर भिण्ड, किशोरी पब्लिक स्कूल भिण्ड, शा.मा.वि. भीमनगर, शा.मा.वि. कॉटनजीन क्र.2 भिण्ड, बाबा कान्वेन्ट भिण्ड, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से लगभग 1500 छात्र छात्राओं ने नारे की तख्ती, बैनर के साथ भाग लिया. रैली के दौरान साक्षरता से सम्बंधित नारे ’’साक्षरता हमे जगाती है, शोषण से हमें बचाती है नारी को भी पढ़ना है, शान से आगे बढ़ना है’’ के नारों के साथ साक्षरता वातावरण से अवगत कराया गया.

Bhind News
छात्रों ने निकाली रैली


ये रहेगी 9 और 10 सितम्बर की प्लानिंग: बता दें कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षा एप्प के माध्यम से अक्षर साथी को अपना पंजीयन करना है, एवं असाक्षरों के पंजीयन उपरांत एम में दी गई पठन पाठन सामग्री के द्वारा 15 वर्ष से अधिक असाक्षरों को साक्षर किया जाना है. इस योजना के तहत प्रत्येक ग्राम, नगरीय निकाय के वार्डो में सर्वे कराकर असाक्षरों को साक्षर किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस से तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत 9 सितम्बर को प्रत्येक विद्यालय में छात्र छात्राओं के द्वारा स्लोगन निबंध प्रतियोगिता और 10 सितम्बर को असाक्षरों का चिन्हांकन किया जाएगा.international literacy day

भिंड। अंर्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर भिंड शहर में रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में शहर के अलग अलग स्कूलों से आए डेढ़ हज़ार बच्चों ने हिस्सा लिया. भिंड शहर के बेटी बचाओ चौराहा से रैली का शुभारम्भ हुआ, जिसकी शुरुआत कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर की. स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत अग्रसेन चौराहा, पुस्तक बाजार होते हुए साक्षरता की जागरूकता रैली आयोजित की गई. international literacy day

डेढ़ हज़ार छात्रों की विशाल रैली: इस रैली में न्यू ब्रिलियंट कान्वेंट स्कूल सी. एम. राइज उ.मा.वि.क्र.2 भिण्ड था, उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्र.1 भिण्ड, अशा बिहारी उ.मा.वि. भिण्ड, अग्रवाल दिद्या मंदिर भिण्ड, किशोरी पब्लिक स्कूल भिण्ड, शा.मा.वि. भीमनगर, शा.मा.वि. कॉटनजीन क्र.2 भिण्ड, बाबा कान्वेन्ट भिण्ड, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से लगभग 1500 छात्र छात्राओं ने नारे की तख्ती, बैनर के साथ भाग लिया. रैली के दौरान साक्षरता से सम्बंधित नारे ’’साक्षरता हमे जगाती है, शोषण से हमें बचाती है नारी को भी पढ़ना है, शान से आगे बढ़ना है’’ के नारों के साथ साक्षरता वातावरण से अवगत कराया गया.

Bhind News
छात्रों ने निकाली रैली


ये रहेगी 9 और 10 सितम्बर की प्लानिंग: बता दें कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षा एप्प के माध्यम से अक्षर साथी को अपना पंजीयन करना है, एवं असाक्षरों के पंजीयन उपरांत एम में दी गई पठन पाठन सामग्री के द्वारा 15 वर्ष से अधिक असाक्षरों को साक्षर किया जाना है. इस योजना के तहत प्रत्येक ग्राम, नगरीय निकाय के वार्डो में सर्वे कराकर असाक्षरों को साक्षर किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस से तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत 9 सितम्बर को प्रत्येक विद्यालय में छात्र छात्राओं के द्वारा स्लोगन निबंध प्रतियोगिता और 10 सितम्बर को असाक्षरों का चिन्हांकन किया जाएगा.international literacy day

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.