ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ने किया उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण, कर्मचारियों सहित किसानों को बांटे मास्क - inspection of procurement centers in bhind

भिंड जिले में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित हर 2 घंटे के अंतराल में हाथ धोने और चेहरे पर मास्क या गमछे से ढकने की समझाइश दी गई.

inspection of procurement centers
उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण
author img

By

Published : May 1, 2020, 11:48 AM IST

भिंड। मध्य प्रदेश सरकार ने सोसाइटी द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल खरीदना शुरू कर दिया है. ऐसे में उपार्जन केंद्रों पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के तरीके भी अपनाना बेहद जरूरी है. बचाव के तरीकों को बताने के लिए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक जय प्रकाश शर्मा अटेर, मेहगांव क्षेत्र जैसे कई उपार्जन केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुंचे.

दरअसल कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए दूसरी बार लॉकडाउन घोषित किया गया. ऐसे समय में किसानों की परेशानी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू कर दी है. साथ ही लॉकडाउन का पालन करते हुए रोजाना 6 किसानों को एसएमएस के जरिए हर एक उपार्जन केंद्र पर फसल खरीदी के लिए बुलाया जाता है, लेकिन पर्याप्त व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के नोडल और समन्वयक जय प्रकाश शर्मा उपार्जन केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुंचे.

इस दौरान केंद्रों पर काम कर रहे कर्मचारियों, मजदूरों और फसल बेचने आए किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी गई. साथ ही हर 2 घंटे के अंतराल में हाथ धोने और चेहरे पर मास्क या गमछे से ढ़कने की समझाइश दी गई. हालांकि ऐसे कई लोग मौजूद थे, जिनके पास मास्क नहीं था, जिन्हें मास्क वितरीत किए गए.

प्रदेश शासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि सभी उपार्जन केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसान और कर्मचारी फसल खरीदी की प्रक्रिया को पूरा करें. इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन 6 किसानों को एसएमएस के जरिए खरीदी केंद्र पर बुलाया जाए.

भिंड। मध्य प्रदेश सरकार ने सोसाइटी द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल खरीदना शुरू कर दिया है. ऐसे में उपार्जन केंद्रों पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के तरीके भी अपनाना बेहद जरूरी है. बचाव के तरीकों को बताने के लिए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक जय प्रकाश शर्मा अटेर, मेहगांव क्षेत्र जैसे कई उपार्जन केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुंचे.

दरअसल कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए दूसरी बार लॉकडाउन घोषित किया गया. ऐसे समय में किसानों की परेशानी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू कर दी है. साथ ही लॉकडाउन का पालन करते हुए रोजाना 6 किसानों को एसएमएस के जरिए हर एक उपार्जन केंद्र पर फसल खरीदी के लिए बुलाया जाता है, लेकिन पर्याप्त व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के नोडल और समन्वयक जय प्रकाश शर्मा उपार्जन केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुंचे.

इस दौरान केंद्रों पर काम कर रहे कर्मचारियों, मजदूरों और फसल बेचने आए किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी गई. साथ ही हर 2 घंटे के अंतराल में हाथ धोने और चेहरे पर मास्क या गमछे से ढ़कने की समझाइश दी गई. हालांकि ऐसे कई लोग मौजूद थे, जिनके पास मास्क नहीं था, जिन्हें मास्क वितरीत किए गए.

प्रदेश शासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि सभी उपार्जन केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसान और कर्मचारी फसल खरीदी की प्रक्रिया को पूरा करें. इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन 6 किसानों को एसएमएस के जरिए खरीदी केंद्र पर बुलाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.