भिंड। एक तरफ देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान चला, जगह जगह तिरंगा रैली निकाली गईं. झंडा फहरा कर स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों को नमन किया गया, लेकिन ध्वाजारोहण के दौरान भिंड जिले के फूप इलाके में शासकीय स्कूल की छात्राएं शिक्षकों के दुर्व्यवहार से आजादी की मांग को लेकर शाला परिसर में धरने पर बैठ गईं. (Independence day 2022) (Bhind government school Girl Students Protest)
दिव्यांग छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन, लेपटॉप व डेजी प्लेयर की मांग
राष्ट्रगान गाने का नहीं मिला मौका: धरने पर बैठी छात्राओं ने बताया कि वह अपने शिक्षकों के दुर्व्यवहार से परेशान हैं. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शिक्षकों ने छात्राओं को ना तो राष्ट्रगान गाने का मौका दिया. ना ही सरस्वती वंदना का, जबकि यह दोनों कार्यक्रमों की जिम्मेदारी उन्हें दी गई थी. राष्ट्रगान गाने का मौका दूसरे छात्रों को दिया गया. सरस्वती वंदना स्कूल की शक्षिका ने ही करवाया. इसी बात से नाराज छात्राएं विरोध करने लगी. शाला के हेड मास्टर से सवाल जवाब किए गए तो उन्होंने किसी भी मामले की जानकारी ना होना बताया. (Independence day 2022) (Bhind government school Girl Students Protest)