भिंड। शहर कोतवाली में रविवार की सुबह एक बंदी युवक ने टॉयलेट क्लीनर पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की, जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी युवक को ग्वालियर रैफर कर दिया गया है.(young man drank toilet cleaner in lockup in bhind )
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, रोहित वाल्मीकि नाम के युवक पर कुछ दिन पहले भिंड शहर कोतवाली में एक नाबालिग युवती के अपहरण और रेप का मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को तलाश कर गिरफ्तारी की गई थी. रविवारह सुबह आरोपी शौच के बहाने शौचालय गया था, जहां उसने वहां रखा हुआ टॉयलेट क्लीनर पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की, मौके पर मौजूद रहे पुलिसकर्मी उसे लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी.
आरोपी युवक पर दर्ज है अपहरण, रेप और पॉस्को एक्ट में मामला
मामले की सूचना मिलने पर, भिंड एसपी, एडिशनल एसपी और डीएसपी हेड क्वार्टर के साथ देहात और शहर कोतवाली के थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस मौके पर तहसीलदार को भी बुलाया गया जिन्होंने आरोपी का बयान दर्ज किया.
आरोपी युवक पर कुछ दिन पहले ही एक नाबालिक लड़की को अगवा करने का मामला दर्ज हुआ था, बाद में नाबालिग पीड़िता ने बयान दिए थे कि आरोपी उसे जबरन साथ ले गया था और बाद में उसके साथ जबरदस्ती कर संबंध भी बनाए. जिसके आधार पर आरोपी रोहित पर IPC की धारा 363, 376 समेत पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज किया गया था, युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई है, हालांकि एहतियातन उसे ग्वालियर रैफर कराया है जिससे आगे खतरे की बात न रहे.
-शैलेन्द्र सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक
सतना: बंद कमरे में मिला अज्ञात युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
प्रेम प्रसंग का मामला
सूत्रों के अनुसार, युवक नाबालिग से प्रेम प्रसंग में था, चूंकि नाबालिग के परिजन इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए वह दोनो घर से भाग गए थे. जिसके बाद परिजन द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों को खोज कर युवक को थाने लाई थी. बाद में लड़की के बयान पर मामला दर्ज हुआ. युवक नाबालिग से शादी करने की जिद पकड़े था.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस पूरे घटना क्रम के बाद भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान का कहना है कि, थाने में बंदियों की सुरक्षा के लिहाज से यह बड़ी चूक है इस मामले में जांच कराई जाएगी और अगर गलती सामने आती है तो जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.