भिंड। शहर में बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. भिंड आईएएस के वी विवेक ने बिजली अधिकारियों के साथ शहर में चेकिंग अभियान चलाकर 50 से ज़्यादा उपभोगताओं के कनेक्शन काटे. तो वहीं लगभग दर्जन भर ऐसे लोगों पर प्रकरण भी बनाए गए जो बिजली चोरी (electricity theft) करते पाए गए. कई उपभोक्ताओं को अधिकारियों द्वारा समझाइश देकर छोड़ा गया.
बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
भिंड जिले में हाल ही में पदस्थ हुए प्रशिक्षु आईएएस और सहायक कलेक्टर केवी विवेक विद्युत विभाग के उप महाप्रबंधक शुभम शर्मा और बिजली कर्मचारियों के दल के साथ शहर के नबादाबाग इलाके में पहुंचे, जहां बिजली ट्रांसफार्मर (power transformer) पर तार डालकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. अधिकारियों द्वारा ट्रांसफार्मर पर लगे हुए सभी अवैध बिजली तारों को जब्त कर बिजली चोरी करने वाले 11 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण बनाया गया.
कनेक्शन काटे तो बकायादारों ने दिखाया रौब
कार्रवाई के दौरान कई बकायदारों के कनेक्शन भी काटे गए. जांच अधिकारियों की टीम द्वारा ऐसे लोगों को सूचित किया था जिन्होंने 21 लाख रुपय से ज़्यादा का बिल जमा नही किया था. सहायक कलेक्टर ने ऐसे लोगों से बात कर बिल जमा करने की हिदायत दी, लेकिन बिल भरने के लिए राज़ी नहीं होने वाले 67 लोगों के बिजली कनेक्शन ऑन द स्पॉट काट दिए गए. हालांकि इस दौरान कई बकायदार उपभोगताओं ने राजनीतिक रसूख दिखने की भी कोशिश की. लेकिन अमले की कार्रवाई के आगे उनकी पहचान किसी काम ना आ सकी.
उपभोक्ताओं को दी गयी समझाइश
कार्रवाई के दौरान कई अधिकारियों ने करीब डेढ़ लाख रुपय की राशि वसूली. वहीं बकाया राशि जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को तय सीमा की मोहलत दी गयी है. साथ ही ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ भी कनेक्शन काटने की चेतावनी बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गयी है.