भिंड । दबोह थाना अंतर्गत धोरका गांव के नजदीक लहार एसडीएम ने रेत से भरे दो ट्रैक्टर पकड़कर दबोह पुलिस को सौंपे. एसडीएम आर.ए. प्रजापति ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी, कि धोरका के नजदीक पहूज नदी पर रेत का अवैध खनन हो रहा है. अधिकारी ने बताया की मामले की जानकारी लगने के बाद हम लोग घटनास्थल पर कई बार गए, लेकिन कोई नहीं मिलता था, क्योंकि अधिकारी सीधे सड़क के रास्ते से जाते थे.
अधिकारी के जांच पर निकलने के बाद खनन कर रहे लोगों को एजेंटो से सूचना मिल जाती थी. अधिकारी ने बताया कि वे लोग कस्बे के बाजार से नहीं जाते हुए, दूसरे रास्ते से गए और आरोपियों को धर दबोचा. दबोह थाना प्रभारी को सूचना कर फोर्स बुलाकर ड्राइवर सहित दोनों ट्रैक्टर को मौके पर जब्त कर लिया और आरोपियों पर खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है.
एसडीएम ने बताया कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. अवैध रेत के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है, जो रात में भी अवैध रूप से चल रहे रेत खनन पर निगरानी रख सकेगी. बता दें कि लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने बीते दिनों सरकार को एक लिखित आवेदन देकर चेताया था, कि यदि लहार क्षेत्र में अवैध रेत के कारोबार को नहीं रोका गया, तो वे एक दिन के लिए उपवास कर धरने पर बैठेंगे.
विधायक भिंड में स्थित गांधी मार्केट में उपवास कर धरने पर बैठे हुए हैं, उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद हैं. विधायक का कहना है कि यदि जल्द ही अवैध रेत के कारोबार पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे.