ETV Bharat / state

Illegal arms in Chambal: भिंड में चुनाव से पहले सक्रिय हुआ हथियार माफिया, 39 अवैध हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - two arrested with 39 illegal weapons in Bhind

Illegal arms in Chambal: विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में चंबल क्षेत्र में हथियार माफिया सक्रिय हो गये हैं. भिंड पुलिस ने दो आरोपियों से 39 हथियार बरामद किए हैं.

Two arrested with 39 illegal weapons in Bhind
39 अवैध हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 10:09 PM IST

भिंड। एमपी चुनाव 2023 की सुगबुगाहट के साथ ही चम्बल में अवैध हथियारों का वर्चस्व फिर दिखाई देने लगा है. भिंड में पुलिस ने इस चुनावी माहौल के बीच अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने दो आरोपियों से 39 हथियार बरामद किए हैं, जो इन हथियारों को चुनाव में खपाने की जुगाड़ में थे.

एमपी में इस साल होने हैं चुनाव: इस साल के अंत तक प्रदेश में चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव आयोग से लेकर प्रशासन तक तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं इन्हीं के साथ चम्बल अंचल में हथियार माफिया भी सक्रिय हो गये हैं. भिंड में बरासों थाना पुलिस ने अवैध हथियारों का पूरा जखीरा बरामद किया है जिसे देखकर ख़ुद पुलिस भी दंग है.

क्षेत्र में अवैध हथियार खपाने की थी तैयारी: भिंड पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए भिंड एसपी मनीष खत्री ने बताया कि "विधानसभा के चुनाव को लेकर पुलिस लगातार आपराधिक गतिविधियों पर सक्रिय नजर रखे हुए है. इस बीच बरासों थाना प्रभारी को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कुछ लोग अवैध हथियारों की खेप के साथ आये हैं और क्षेत्र में खपाने की तैयारी में हैं. इस जानकारी के आधार पर साइबर सेल पुलिस और बरासों थाना संयुक्त टीम बनाकर तुरंत गोपालपुरा चौराहे के पास गोअरा गांव के पास पहुंची जहां दो संदिग्ध शख़्स मिले जिन्होंने पिट्ठू बैग टांग रखे थे. पुलिस टीम ने उन्हें रोक कर पूछताछ की और तलाशी ली."

ये भी पढ़े:

Bhind Crime News: भिंड में बाइक में 50 रुपए का पेट्रोल डलवाया, फिर केबिन में घुसकर कर्मचारी को मारी गोली, नकदी लूट कर फरार हुए बदमाश

Bhind Crime News: भिंड में सक्रिय महिला चोर गिरोह, एक्स आर्मी मैन से चोरी किए 50 हजार, सीसीटीवी फुटेज वायरल


दो बैग में भरे थे 37 कट्टे और 2 पिस्टल: तलाशी लेने पर पुलिस को एक बैग से 12 बोर के 4 अवैध कट्टे और 2 हाथ से बनी देसी पिस्टल, 315 बोर के 7 देसी कट्टे और एक हाथ का बना 38 बोर का कट्टा मिला. जिसके बाद पुलिस ने दूसरे व्यक्ति के बैग की भी तलाशी ली जिसमें 315 बोर के 25 कट्टे भरे हुए थे. अचानक इतने हथियार देख पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पुलिस ने कुल 39 अवैध हथियार और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

खरगोन से खरीदकर लाए थे हथियार: गिरफ्तार आरोपियों को थाने लाकर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम कल्लू टेनगुरिया और मुन्ना सिंह भदौरिया बताया है. दोनों ही आरोपी लंबे समय से हथियार तस्करी में शामिल हैं. ये आरोपी मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से अवैध हथियार खरीदकर लाते हैं और फिर कुछ मुनाफा कमाकर इन्हें चम्बल अंचल में खपाने का काम करते थे. इस बार भी वे खरगोन से ये हथियार लेकर आये थे लेकिन खपाने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला है कि दोनों ही भिंड जिले के रहने वाले हैं जिनमें आरोपी कल्लू टेनगुरिया पर भिंड शहर कोतवाली समेत गोहद और बरासों में कुल चार आर्म्स एक्ट के मामले पहले से दर्ज हैं, साथ ही खरगोन जिले के भीकनगांव थाना में भी दो अपराधों में स्थायी वारंटी हैं. भिंड पुलिस अधीक्षक ने बताया की पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही की ये जिलें में किसे हथियार की सप्लाई करने वाले थे.

भिंड। एमपी चुनाव 2023 की सुगबुगाहट के साथ ही चम्बल में अवैध हथियारों का वर्चस्व फिर दिखाई देने लगा है. भिंड में पुलिस ने इस चुनावी माहौल के बीच अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने दो आरोपियों से 39 हथियार बरामद किए हैं, जो इन हथियारों को चुनाव में खपाने की जुगाड़ में थे.

एमपी में इस साल होने हैं चुनाव: इस साल के अंत तक प्रदेश में चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव आयोग से लेकर प्रशासन तक तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं इन्हीं के साथ चम्बल अंचल में हथियार माफिया भी सक्रिय हो गये हैं. भिंड में बरासों थाना पुलिस ने अवैध हथियारों का पूरा जखीरा बरामद किया है जिसे देखकर ख़ुद पुलिस भी दंग है.

क्षेत्र में अवैध हथियार खपाने की थी तैयारी: भिंड पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए भिंड एसपी मनीष खत्री ने बताया कि "विधानसभा के चुनाव को लेकर पुलिस लगातार आपराधिक गतिविधियों पर सक्रिय नजर रखे हुए है. इस बीच बरासों थाना प्रभारी को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कुछ लोग अवैध हथियारों की खेप के साथ आये हैं और क्षेत्र में खपाने की तैयारी में हैं. इस जानकारी के आधार पर साइबर सेल पुलिस और बरासों थाना संयुक्त टीम बनाकर तुरंत गोपालपुरा चौराहे के पास गोअरा गांव के पास पहुंची जहां दो संदिग्ध शख़्स मिले जिन्होंने पिट्ठू बैग टांग रखे थे. पुलिस टीम ने उन्हें रोक कर पूछताछ की और तलाशी ली."

ये भी पढ़े:

Bhind Crime News: भिंड में बाइक में 50 रुपए का पेट्रोल डलवाया, फिर केबिन में घुसकर कर्मचारी को मारी गोली, नकदी लूट कर फरार हुए बदमाश

Bhind Crime News: भिंड में सक्रिय महिला चोर गिरोह, एक्स आर्मी मैन से चोरी किए 50 हजार, सीसीटीवी फुटेज वायरल


दो बैग में भरे थे 37 कट्टे और 2 पिस्टल: तलाशी लेने पर पुलिस को एक बैग से 12 बोर के 4 अवैध कट्टे और 2 हाथ से बनी देसी पिस्टल, 315 बोर के 7 देसी कट्टे और एक हाथ का बना 38 बोर का कट्टा मिला. जिसके बाद पुलिस ने दूसरे व्यक्ति के बैग की भी तलाशी ली जिसमें 315 बोर के 25 कट्टे भरे हुए थे. अचानक इतने हथियार देख पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पुलिस ने कुल 39 अवैध हथियार और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

खरगोन से खरीदकर लाए थे हथियार: गिरफ्तार आरोपियों को थाने लाकर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम कल्लू टेनगुरिया और मुन्ना सिंह भदौरिया बताया है. दोनों ही आरोपी लंबे समय से हथियार तस्करी में शामिल हैं. ये आरोपी मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से अवैध हथियार खरीदकर लाते हैं और फिर कुछ मुनाफा कमाकर इन्हें चम्बल अंचल में खपाने का काम करते थे. इस बार भी वे खरगोन से ये हथियार लेकर आये थे लेकिन खपाने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला है कि दोनों ही भिंड जिले के रहने वाले हैं जिनमें आरोपी कल्लू टेनगुरिया पर भिंड शहर कोतवाली समेत गोहद और बरासों में कुल चार आर्म्स एक्ट के मामले पहले से दर्ज हैं, साथ ही खरगोन जिले के भीकनगांव थाना में भी दो अपराधों में स्थायी वारंटी हैं. भिंड पुलिस अधीक्षक ने बताया की पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही की ये जिलें में किसे हथियार की सप्लाई करने वाले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.