भिण्ड। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर रमेश दुबे ने रेत के अवैध रेत खनन को रोकने की मांग करते हुए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये हैं. साथ ही कड़े कदम नहीं उठाये जाने पर अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.
रमेश दुबे ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा कि जिला प्रशासन जानबूझकर सजायाफ्ता अपराधियों और नामी बदमाशों से रेत का अवैध उत्खनन करवा रहा है. जिले में कई जगह रेत का भंडारण किया गया है, लेकिन प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से दूर भाग रहा है. चम्बल नदी का घड़ियाल संरक्षण प्रोजेक्ट भी इसके चलते संकट में है.
दुबे ने कहा कि खनन माफियाओं और खनिज विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में कौंध की मडैयन, मेहरा, मानगढ़, माहिर, रेमजा, अजनार, मटयावली, भारोली सहित दो सैकड़ा स्थानों पर माफियाओं ने अवैध भंडारण कर रखा है, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने के बावजूद अभी तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है.
बता दें, भिंड में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने में नाकाम होने की बात इससे पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता और मप्र सरकार में सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह भी कर चुके हैं. शनिवार को उन्होंने कहा था कि अवैध खनन रोकने में सरकार नाकाम है. जिस पर जवाब देते हुए खनिज मंत्री ने कहा कि सहकारिता विभाग में भी बहुत सारी कमियां हैं.