भिंड। जिले की लहार नगर पालिका में घर-घर जाकर किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे किया जा रहा है. सीएमओ महेश पुरोहित और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की टीम घर-घर जा कर लोगों का परीक्षण कर रही हैं. टीम हर दिन दिन दस से पंद्रह परिवारों के सदस्यों की जांच की जा रही है.
कोरोना के लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी जा रही है, जहां संदिग्ध का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा रहा है. आज किल कोरोना अभियान के तहतत वार्ड नंबर 14 में घर-घर जाकर सर्वे किया गया. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क लगाने की सलाह दी गई है.