भिंड। देशभर में कोरोना का प्रकोप जारी है, लगातार केस बढ़ते ही जा रहे हैं, जो लोग बाहर काम करने के लिए गए हुए थे अब उन सभी को मध्य प्रदेश सरकार बस के माध्यम से अपने प्रदेश वापस लाने का प्रयास कर रही है. कई प्रदशों से मजदूर बसों से आ भी चुके हैं और कई आते जा रहे हैं. केंद्र सरकार स्पेशल ट्रेन भी चला रही है. जिससे मजदूर अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं.
भिंड जिले के मजदूर और छात्र भी बसों से अपने घर आ रहे हैं. प्रशासन 24 घंटे ड्यूटी करने में लगा हुआ है. मिहोना में में जो मजदूर आ रहे हैं उन सभी की जांच भी हो रही है. साथ ही जो मजदूर बाहर से आए हैं उन सभी के लिए खाने पीने की व्यवस्था भी प्रशासन कर रहा है.
डॉक्टर विकास कौरव ने बताया कि मजदूरों की स्क्रीनिंग जांच करके उन सभी को होम कॉरेंटाइन कर रहे हैं. जिन मजदूरों को लक्षण दिख रहे हैं उनको कॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कर रहे हैं. दिन-प्रतिदिन हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंच रहे हैं. कोरोना वायरस ने प्रवासी मजदूरों की रोजी-रोटी छीन ली है. मजदूर शहर में रोजी-रोटी कमाने के लिए गए थे.