ETV Bharat / state

भिंड: मरीजों के लिए राहत भरी खबर, स्वास्थ्य विभाग ने बनाई टेली कंसल्टेशन टीम

भिंड में स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर्स की टेली कंसल्टेशन टीम बनाई है, जो मोबाइल पर मरीजों की समस्या जानकर उनका इलाज करेगी.

Health Department has created a teleconsultation team of a doctor In Bhind
स्वास्थ्य विभाग ने बनाई डॉक्टर्स की टेलीकंसल्टेशन टीम
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 8:36 AM IST

भिंड। जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं जल्द फिर से पटरी पर आएंगी, स्वास्थ्य विभाग ने जिले में डॉक्टर्स की टेली कंसल्टेशन टीम बनाई है, जो मोबाइल पर मरीजों की समस्या जानकर इलाज करेंगे. कोरोना के चलते जिला अस्पताल को छोड़कर लगभग सभी अस्पताल बंद हैं.

Health Department has created a teleconsultation team of a doctor In Bhind
स्वास्थ्य विभाग ने बनाई डॉक्टर्स की टेलीकंसल्टेशन टीम

लेकिन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वाहन पर चिकित्सा उपचार और सुझाव के लिए जिला प्रशासन ने उन तमाम डॉक्टर्स को मना लिया है, अब हर रोज प्राइवेट डॉक्टर्स अपने क्लीनिक पर मरीजों को निर्धारित समय पर देखना शुरू कर रहे हैं. साथ ही जो डॉक्टर्स अन्य जिलों से आने में असमर्थ है. वे सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और शाम 6 से 8 बजे तक इस टेलीमेडिसिन सुविधा के जरिये मरीजों को मोबाइल पर चिकित्सकीय परामर्श देंगे.

जिला स्वास्थ्य विभाग ने टेली कंसल्टेशन टीम का भी गठन किया है, जो मरीजों को फोन पर ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे. जिसके लिए डॉक्टर्स के फोन नंबर भी जारी किए गए हैं.

  • डॉ केके दीक्षित- 9425144211
  • डॉ हिमांशु बंसल -9826216684
  • डॉ शैलेंद्र सिंह परिहार-8871349989
  • डॉ पुलक जैस्वानी-7828783178
  • डॉ रविकांत जैन- 9977001138
  • डॉ व्हीसी जैन-9826242501
  • डॉ प्रतीक मिश्रा- 9425127469
  • डॉ जेएस यादव-9826068791
  • डॉ राधेश्याम शर्मा- 9425127046
  • डॉ एचडी गुप्ता-9425781381
  • डॉ विनोद कुमार सक्सेना-7697974400
  • डॉ उषा मिश्रा-7974973845

प्रायवेट क्लीनिक एक बार फिर सुचारू रूप से स्वास्थ्य सेवाएं देने लगें तो इसका बड़ा फायदा मरीजों के साथ ही जिला चिकित्सालय को भी होगा, क्योंकि पहले से ही जिला चिकित्सालय डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. ऊपर से कोरोना संकट से भी निपटने के लिए डॉक्टर्स पर काफी वर्कलोड है, अस्पताल में ओपीडी बंद हैं, ऐसे में प्राइवेट क्लिनिक नहीं खुलने से मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

भिंड। जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं जल्द फिर से पटरी पर आएंगी, स्वास्थ्य विभाग ने जिले में डॉक्टर्स की टेली कंसल्टेशन टीम बनाई है, जो मोबाइल पर मरीजों की समस्या जानकर इलाज करेंगे. कोरोना के चलते जिला अस्पताल को छोड़कर लगभग सभी अस्पताल बंद हैं.

Health Department has created a teleconsultation team of a doctor In Bhind
स्वास्थ्य विभाग ने बनाई डॉक्टर्स की टेलीकंसल्टेशन टीम

लेकिन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वाहन पर चिकित्सा उपचार और सुझाव के लिए जिला प्रशासन ने उन तमाम डॉक्टर्स को मना लिया है, अब हर रोज प्राइवेट डॉक्टर्स अपने क्लीनिक पर मरीजों को निर्धारित समय पर देखना शुरू कर रहे हैं. साथ ही जो डॉक्टर्स अन्य जिलों से आने में असमर्थ है. वे सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और शाम 6 से 8 बजे तक इस टेलीमेडिसिन सुविधा के जरिये मरीजों को मोबाइल पर चिकित्सकीय परामर्श देंगे.

जिला स्वास्थ्य विभाग ने टेली कंसल्टेशन टीम का भी गठन किया है, जो मरीजों को फोन पर ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे. जिसके लिए डॉक्टर्स के फोन नंबर भी जारी किए गए हैं.

  • डॉ केके दीक्षित- 9425144211
  • डॉ हिमांशु बंसल -9826216684
  • डॉ शैलेंद्र सिंह परिहार-8871349989
  • डॉ पुलक जैस्वानी-7828783178
  • डॉ रविकांत जैन- 9977001138
  • डॉ व्हीसी जैन-9826242501
  • डॉ प्रतीक मिश्रा- 9425127469
  • डॉ जेएस यादव-9826068791
  • डॉ राधेश्याम शर्मा- 9425127046
  • डॉ एचडी गुप्ता-9425781381
  • डॉ विनोद कुमार सक्सेना-7697974400
  • डॉ उषा मिश्रा-7974973845

प्रायवेट क्लीनिक एक बार फिर सुचारू रूप से स्वास्थ्य सेवाएं देने लगें तो इसका बड़ा फायदा मरीजों के साथ ही जिला चिकित्सालय को भी होगा, क्योंकि पहले से ही जिला चिकित्सालय डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. ऊपर से कोरोना संकट से भी निपटने के लिए डॉक्टर्स पर काफी वर्कलोड है, अस्पताल में ओपीडी बंद हैं, ऐसे में प्राइवेट क्लिनिक नहीं खुलने से मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.