भिंड। जिले में लगातार रेत माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है, जिस पर अब तक कोई खास कार्रवाई जिला प्रशासन और माइनिंग विभाग द्वारा नहीं की गई है. लिहाजा कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे डॉक्टर गोविंद सिंह ने शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
डॉक्टर गोविंद सिंह ने अपने पत्र में प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत का भी जिक्र किया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि, हजारों ट्रकों और ट्रैक्टरों के जरिए हर रोज सिंध नदी से मशीनों के जरिए रेत निकाल कर उत्तर प्रदेश में चोरी से बेचा जा रहा है. हर बैरियर पर पुलिस द्वारा ही हथियारबंद गुंडे और सिपाही थाना प्रभारियों द्वारा नियुक्त कर दिए गए हैं, ताकि वसूली और बंटवारा हर रोज हो सके.
अपने पत्र में गोविंद सिंह ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही भिंड कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पर भी सवाल खड़े किए हैं. पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने पत्र में सीएम शिवराज से मांग की है कि, 13 अगस्त तक भिंड जिले में रेत का अवैध उत्खनन पूरी तरह बंद करा दिया जाए, नहीं तो 15 अगस्त के दिन जिला मुख्यालय पर विरोध स्वरूप 1 दिन का उपवास करेंगे.
इससे पहले भी सरकार में रहते हुए कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने अपनी ही सरकार के खिलाफ जाकर जिले में हो रहे अवैध उत्खनन पर पाबंदी लगाए जाने में नाकामी की बात कबूली थी और जनता से माफी मांगी थी. उस समय भी डॉक्टर गोविंद सिंह के बयान ने प्रदेश और देश भर की मीडिया में सुर्खियां बटोरी थीं.