भिंड। जिले के सरकारी स्कूलों में छात्र छात्राओं को इस बार आजादी का त्यौहार पुराने कपड़ों में ही मनाना पड़ेगा. हर साल 15 अगस्त से पहले प्राइमरी और मिडिल कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की यूनिफॉर्म के लिए प्रति छात्र 600 रुपए स्कूल के खाते में आ जाते थे. इस बार सरकार ने बच्चों के खाते में पैसा डालने की बात कही, लेकिन अभी तक गणवेश राशि छात्र-छात्राओं को खातों में नहीं पहुंची.
जिले के किसी भी सरकारी स्कूल में अभी तक बच्चे नई यूनिफार्म नहीं खरीद पाए. अभिभावक और शिक्षकों के बीच भी असमंजस की स्थिती बनी हुई है. अफसरों से बात करने पर हमेशा बजट की कमी का हवाला दिया जा रहा है. यह पहली बार हुआ है कि सरकार ने अभी तक पैसा ट्रांसफर नहीं किया है जिसकी वजह से अब बच्चे पुरानी यूनिफॉर्म में ही स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे.
पिछले साल खरीदी गई ज्यादातर बच्चों की यूनिफार्म या तो फट चुकी है यह बदरंग हो गई हैं. ऐसे में समय पर यूनिफॉर्म का पैसा खाते में न आने से पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर बच्चे पुरानी यूनिफॉर्म में नजर आएंगे.