ETV Bharat / state

'लोक सेवा में सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम' कार्यक्रम संपन्न, अधिकारियों को मिला सम्मान - good governance

लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश के अन्य जिलों की तरफ भिंड जिले में भी आज लोक सेवा केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किए गए.

Officers got respect
अधिकारियों को मिला सम्मान
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 10:51 PM IST

भिंड। लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश के अन्य जिलों की तरफ भिंड जिले में भी आज लोक सेवा केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर डिस्टिक लोक सेवा केंद्र पर किया गया. जिसमें क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने की.

Officers got respect
अधिकारियों को मिला सम्मान

'प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है योजना'

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई. स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने भी अपना संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री के बेहतर और बेहद महत्वपूर्ण योजना है. जिसके अंतर्गत एक तय समय सीमा के अंदर आम जनों को शासकीय सेवाओं का लाभ प्राप्त होता है. साथ ही संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी भी तय होती है. शासकीय सेवाओं को समय सीमा में आमजन को उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी बेहतर प्रयास करें. उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों की 550 सेवाएं चिन्ह अंकित की गई हैं. कई बार योजनाओं की जनजाति का अभाव भी लोगों को उनका फायदा नहीं पाता. इसलिए इनका व्यापक प्रचार-प्रसार भी जरूरी है. उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत आज के युग को देखते हुए व्हाट्सएप के माध्यम से भी कुछ शासकीय सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

हितग्राहियों को किया प्रमाण पत्रों का वितरण

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लोक सेवाओं के लिए आवेदन करने वाले हितग्राहियों को उनके प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. दिन में आयुष्मान कार्ड बंदूक लाइसेंस समेत तमाम आवेदनों के लिए हितग्राहियों द्वारा आवेदन किए गए थे.

बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए अधिकारियों का सम्मान

विभिन्न विभागों के लोक सेवा के तहत शिकायतों और प्रकरणों के निपटान में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिनमें भिंड एडीएम अनिल कुमार चांदिल जिला पंचायत सीईओ आईएस ठाकुर समेत एसडीएम तहसीलदार और इन योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक अरुण कुमार शर्मा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही समारोह में उपस्थित रहे विभिन्न विभागों के वह सभी अधिकारी कर्मचारी जिन्होंने लोक सेवाओं से जुड़े अपने कार्यभार को शत प्रतिशत या बेहतर प्रदर्शन कर निभाया उन्हें भी प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया गया.

सीएमएचओ को स्वास्थ्य सेवाओं में जिले का नाम रोशन करने के लिए किया सम्मानित

वहीं जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा को लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग में 10600 डिलीवरी प्रकरणों में 87 फ़ीसदी से ज्यादा सफल पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई गई. संबल योजना का लाभ दिलाने के साथ ही कायाकल्प में पिछले 4 साल से लगातार भिंड जिला अस्पताल को टॉप लिस्ट में शामिल करने के सफल प्रयास को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

भिंड। लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश के अन्य जिलों की तरफ भिंड जिले में भी आज लोक सेवा केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर डिस्टिक लोक सेवा केंद्र पर किया गया. जिसमें क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने की.

Officers got respect
अधिकारियों को मिला सम्मान

'प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है योजना'

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई. स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने भी अपना संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री के बेहतर और बेहद महत्वपूर्ण योजना है. जिसके अंतर्गत एक तय समय सीमा के अंदर आम जनों को शासकीय सेवाओं का लाभ प्राप्त होता है. साथ ही संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी भी तय होती है. शासकीय सेवाओं को समय सीमा में आमजन को उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी बेहतर प्रयास करें. उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों की 550 सेवाएं चिन्ह अंकित की गई हैं. कई बार योजनाओं की जनजाति का अभाव भी लोगों को उनका फायदा नहीं पाता. इसलिए इनका व्यापक प्रचार-प्रसार भी जरूरी है. उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत आज के युग को देखते हुए व्हाट्सएप के माध्यम से भी कुछ शासकीय सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

हितग्राहियों को किया प्रमाण पत्रों का वितरण

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लोक सेवाओं के लिए आवेदन करने वाले हितग्राहियों को उनके प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. दिन में आयुष्मान कार्ड बंदूक लाइसेंस समेत तमाम आवेदनों के लिए हितग्राहियों द्वारा आवेदन किए गए थे.

बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए अधिकारियों का सम्मान

विभिन्न विभागों के लोक सेवा के तहत शिकायतों और प्रकरणों के निपटान में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिनमें भिंड एडीएम अनिल कुमार चांदिल जिला पंचायत सीईओ आईएस ठाकुर समेत एसडीएम तहसीलदार और इन योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक अरुण कुमार शर्मा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही समारोह में उपस्थित रहे विभिन्न विभागों के वह सभी अधिकारी कर्मचारी जिन्होंने लोक सेवाओं से जुड़े अपने कार्यभार को शत प्रतिशत या बेहतर प्रदर्शन कर निभाया उन्हें भी प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया गया.

सीएमएचओ को स्वास्थ्य सेवाओं में जिले का नाम रोशन करने के लिए किया सम्मानित

वहीं जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा को लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग में 10600 डिलीवरी प्रकरणों में 87 फ़ीसदी से ज्यादा सफल पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई गई. संबल योजना का लाभ दिलाने के साथ ही कायाकल्प में पिछले 4 साल से लगातार भिंड जिला अस्पताल को टॉप लिस्ट में शामिल करने के सफल प्रयास को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.