भिंड। गोरमी थाना इलाके के सुकांड गांव के रहने वाले सैनिक महेश सिंह ने प्यार में धोखा खाने पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले सैनिक ने 12 मिनट का एक वीडियो बनाया, जिसमें वह एक युवती से बीते दस सालों से प्यार की बात कबूल रहा है. युवक ने वीडियो में बीते एक महीने से युवती द्वारा बात नहीं करने पर आत्महत्या करने की बात कही है. खुदकुशी के बाद मंगलवार रात उसका शव उसके गांव सुकांड लाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया.
प्रेमिका ने बात करने से किया इनकार, तो सैनिक ने खुद को गोली मारकर कर ली खुदकुशी
भिंड में सैनिक ने प्यार के चक्कर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सैनिक ने विडियो बनाकर युवती द्वारा बात नहीं करने को आत्महत्या की वजह बताया.
मृत सैनिक
भिंड। गोरमी थाना इलाके के सुकांड गांव के रहने वाले सैनिक महेश सिंह ने प्यार में धोखा खाने पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले सैनिक ने 12 मिनट का एक वीडियो बनाया, जिसमें वह एक युवती से बीते दस सालों से प्यार की बात कबूल रहा है. युवक ने वीडियो में बीते एक महीने से युवती द्वारा बात नहीं करने पर आत्महत्या करने की बात कही है. खुदकुशी के बाद मंगलवार रात उसका शव उसके गांव सुकांड लाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया.
Intro:प्यार में धोखा खाने पर एक सैनिक द्वारा गोली मार कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। आत्म हत्या से पहले सैनिक ने 12 मिनट का एक वीडियो भी बनाया, जिसमें वह एक युवती से बीते दस सालों से प्यार की बात कबूल रहा है। वीडियो में बीते एक महीनो से युबती द्वारा बात नही करने पर आत्महत्या करने की बात कह रहा है। वही खुदकुशी के बाद मंगलवार रात उसका शव गावं लाया गया जहां आज उसका अंतिम संस्कार किया गया Body:दरअसल भिण्ड जिले के गोरमी थाना इलाके के सुकांड गांव के रहने वाले महेश सिंह की आठ साल पहले एसएसवी (ससस्त्र सीमा बल) में नोकरी लगी थी औऱ वह वर्तमान में दिल्ली मे पदस्थ था। नोकरी से पहले महेश एक लडकी से प्यार करता था और एक पिछले एक महीने से युवती महेश से मोबाईल पर बात नही कर रही थी। इसी बात से परेशान हो कर उसने अपनी सरकारी रायफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। लेकिन आत्महत्या से पहले उसने 12 मिनट का एक वीडियो भी सूट किया जिसमे उसने युवती से प्यार की बात कबूल की है औऱ बात नही करने पर आत्म हत्या की बात कर रहा है। Conclusion:घटना के बाद एसएसबी के सैनिक महेश के शव को लेकर गोरमी पहुंचे जहां उसके गृहग्राम सुंकाण्ड गाव ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।