भिंड। एक मनचले को एक युवती से उसका मोबाइल नम्बर मांगना महंगा पड़ गया, युवती ने उसकी इस हरकत का जवाब थप्पड़ों से दिया तो आसपास की भीड़ ने भी जमकर हाथ साफ करते हुए उसकी रैली निकाल दी. भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने इस वाकये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया.
घटना भिंड के मुख्य बाजार की है, जहां मंगलवार को एक मनचले ने गोलमार्केट के पास खड़ी एक युवती को छेड़ते हुए उसका मोबाइल नम्बर मांग लिया. मनचले की इस हरकत पर युवती ने तुरंत हंगामा करते हुए उसमें थप्पड़ जड़ दिये. देखते ही देखते मौके पर भीड़ इक्कट्ठा हो गई.
इस दौरान लड़की के साथ मौजूद भीड़ ने आरोपी मनचले को पकड़ कर कोतवाली थाना पुलिस को सौंपा. हालांकि कुछ दूर चलने के बाद युवक को मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के सुपुर्द कर दिया गया.