भिंड। पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ने से आम आदमी की जेब ढ़ीली होने लगी है. गर्मी के दिनों में शरीर को स्वस्थ रखने वाले फलों की कीमत आसमान छू रही है. भिंड में 70 फीसदी तक कीमत बढ़ गयी है. हालात यह है कि लोग फलों के दाम पूछ लेते हैं. लेकिन खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. (Petrol diesel price hike)
आसमान पर आम की कीमत : गर्मी के मौसम में आम का फल खास माना जाता है. शहर की फल मंडी में इन दिनों आम के भाव आम आदमी की जेब साफ कर रहे हैं. यहां आम 180 रुपये प्रतिकिलो के रेट पर बिक रहा है. वहीं सेब भी 160 से 180 रुपये प्रतिकिलो है. ऐसे में इन फलों को 250 ग्राम से आधा किलो तक ही लोग खरीद रहे हैं.
फलों की खरीदारी में कमी : बाजार में फल खरीदने पहुंचे ग्राहकों के मुताबिक फलों की कीमत में काफी उछाल है इसलिए आधा-आधा किलो फल से ज्यादा खरीदने की हिम्मत नहीं. पहले 4 से 6 किलो तक खरीददारी कर ली जाती थी लेकिन महंगाई की वजह से घर का बजट बिगड़ चुका है. इसलिए कम फल खरीदे हैं (Fruit market News Bhind)
मंहगी हुई इम्युनिटीः फलों के दाम ने छुआ आसमान
मिडिल क्लास के परिवार पर महंगाई का असर : एक अन्य ग्राहक ने बताया कि कुछ दिन पहले केले 20 रुपये दर्जन मिलते थे. वर्तमान में 50-60 रुपये दर्जन मिल रहे. संतरे के दाम आसमान पर हैं. इस वजह से केले खरीदकर संतुष्टि कर रहे हैं. फलों की बढ़ी कीमत से परेशानी हो रही है. मजबूरी में 100 से 250 ग्राम तक ही फल खरीद पा रहे हैं. पेट्रोल-डीजल से हर चीज़ प्रभावित हो रही है.
अब आम आदमी की पहुंच से बाहर फल व्यापारियों की बढ़ी परेशानी : मंडी में फल व्यापारी ज्ञान सिंह के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा होने की वजह से महंगाई बढ़ी है. फलों का व्यापार प्रभावित हो रहा है. जो दुकान पहले 10 से 15 हजार में भर जाती थी. वह आज 1 लाख में भी नही हो पा रहा है. फलों के दाम दोगुने हो गए हैं. आम आदमी फल नहीं खरीद पा रहा है. इसलिए दुकानदारी सही तरीके से नहीं हो पा रही है.
फलों के दाम : व्यापारियों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट में किराया बढ़ने की वजह से फलों महंगा बेचना मजबूरी है. नही तो नुकसान उठाना पड़ेगा. पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन महंगा हो चुका है. ऐसे में मिडिल क्लास के परिवार के लोग फल नहीं खरीद सकते. वर्तमान में भिंड की मंडी में आम- 180 रुपये प्रति किलो के हिसाव से बिक रहा है. सेव 120, 160 और 180 रुपये है. अंगूर- 50 रुपये, काला अंगूर- 120 रुपये, संतरा- 60-80 रुपये, चीकू- 80 रुपये प्रति किलो है.