ETV Bharat / state

Fruit market Bhind: फलों के दाम छू रहे आसमान, भिंड की फलमंडी में 50-70 फीसदी बढ़ी फलों की कीमत, जनिये फलों के दाम

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 1:52 PM IST

मध्यप्रदेश में महंगाई चरम पर है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से हर चीज महंगी होने लगी है. इसका सबसे ज्यादा असर मिडिल क्लास के लोगों पर पड़ रहा है. फल अब आम आदमी की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं. भिंड जिले में भी फलों के दाम में 50 से 70 फीसदी तक बढ़त हुई है. (Fruit prices increased in Bhind)

Fruit market News Bhind
भिंड की फलमंडी

भिंड। पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ने से आम आदमी की जेब ढ़ीली होने लगी है. गर्मी के दिनों में शरीर को स्वस्थ रखने वाले फलों की कीमत आसमान छू रही है. भिंड में 70 फीसदी तक कीमत बढ़ गयी है. हालात यह है कि लोग फलों के दाम पूछ लेते हैं. लेकिन खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. (Petrol diesel price hike)
आसमान पर आम की कीमत : गर्मी के मौसम में आम का फल खास माना जाता है. शहर की फल मंडी में इन दिनों आम के भाव आम आदमी की जेब साफ कर रहे हैं. यहां आम 180 रुपये प्रतिकिलो के रेट पर बिक रहा है. वहीं सेब भी 160 से 180 रुपये प्रतिकिलो है. ऐसे में इन फलों को 250 ग्राम से आधा किलो तक ही लोग खरीद रहे हैं.

Fruit market News Bhind
भिंड की फलमंडी
फलों की खरीदारी में कमी : बाजार में फल खरीदने पहुंचे ग्राहकों के मुताबिक फलों की कीमत में काफी उछाल है इसलिए आधा-आधा किलो फल से ज्यादा खरीदने की हिम्मत नहीं. पहले 4 से 6 किलो तक खरीददारी कर ली जाती थी लेकिन महंगाई की वजह से घर का बजट बिगड़ चुका है. इसलिए कम फल खरीदे हैं (Fruit market News Bhind)
Fruit market News Bhind
फलों की कीमत बढ़ी

मंहगी हुई इम्युनिटीः फलों के दाम ने छुआ आसमान

मिडिल क्लास के परिवार पर महंगाई का असर : एक अन्य ग्राहक ने बताया कि कुछ दिन पहले केले 20 रुपये दर्जन मिलते थे. वर्तमान में 50-60 रुपये दर्जन मिल रहे. संतरे के दाम आसमान पर हैं. इस वजह से केले खरीदकर संतुष्टि कर रहे हैं. फलों की बढ़ी कीमत से परेशानी हो रही है. मजबूरी में 100 से 250 ग्राम तक ही फल खरीद पा रहे हैं. पेट्रोल-डीजल से हर चीज़ प्रभावित हो रही है.

Fruit market News Bhind
अब आम आदमी की पहुंच से बाहर फल
व्यापारियों की बढ़ी परेशानी : मंडी में फल व्यापारी ज्ञान सिंह के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा होने की वजह से महंगाई बढ़ी है. फलों का व्यापार प्रभावित हो रहा है. जो दुकान पहले 10 से 15 हजार में भर जाती थी. वह आज 1 लाख में भी नही हो पा रहा है. फलों के दाम दोगुने हो गए हैं. आम आदमी फल नहीं खरीद पा रहा है. इसलिए दुकानदारी सही तरीके से नहीं हो पा रही है. फलों के दाम : व्यापारियों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट में किराया बढ़ने की वजह से फलों महंगा बेचना मजबूरी है. नही तो नुकसान उठाना पड़ेगा. पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन महंगा हो चुका है. ऐसे में मिडिल क्लास के परिवार के लोग फल नहीं खरीद सकते. वर्तमान में भिंड की मंडी में आम- 180 रुपये प्रति किलो के हिसाव से बिक रहा है. सेव 120, 160 और 180 रुपये है. अंगूर- 50 रुपये, काला अंगूर- 120 रुपये, संतरा- 60-80 रुपये, चीकू- 80 रुपये प्रति किलो है.

भिंड। पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ने से आम आदमी की जेब ढ़ीली होने लगी है. गर्मी के दिनों में शरीर को स्वस्थ रखने वाले फलों की कीमत आसमान छू रही है. भिंड में 70 फीसदी तक कीमत बढ़ गयी है. हालात यह है कि लोग फलों के दाम पूछ लेते हैं. लेकिन खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. (Petrol diesel price hike)
आसमान पर आम की कीमत : गर्मी के मौसम में आम का फल खास माना जाता है. शहर की फल मंडी में इन दिनों आम के भाव आम आदमी की जेब साफ कर रहे हैं. यहां आम 180 रुपये प्रतिकिलो के रेट पर बिक रहा है. वहीं सेब भी 160 से 180 रुपये प्रतिकिलो है. ऐसे में इन फलों को 250 ग्राम से आधा किलो तक ही लोग खरीद रहे हैं.

Fruit market News Bhind
भिंड की फलमंडी
फलों की खरीदारी में कमी : बाजार में फल खरीदने पहुंचे ग्राहकों के मुताबिक फलों की कीमत में काफी उछाल है इसलिए आधा-आधा किलो फल से ज्यादा खरीदने की हिम्मत नहीं. पहले 4 से 6 किलो तक खरीददारी कर ली जाती थी लेकिन महंगाई की वजह से घर का बजट बिगड़ चुका है. इसलिए कम फल खरीदे हैं (Fruit market News Bhind)
Fruit market News Bhind
फलों की कीमत बढ़ी

मंहगी हुई इम्युनिटीः फलों के दाम ने छुआ आसमान

मिडिल क्लास के परिवार पर महंगाई का असर : एक अन्य ग्राहक ने बताया कि कुछ दिन पहले केले 20 रुपये दर्जन मिलते थे. वर्तमान में 50-60 रुपये दर्जन मिल रहे. संतरे के दाम आसमान पर हैं. इस वजह से केले खरीदकर संतुष्टि कर रहे हैं. फलों की बढ़ी कीमत से परेशानी हो रही है. मजबूरी में 100 से 250 ग्राम तक ही फल खरीद पा रहे हैं. पेट्रोल-डीजल से हर चीज़ प्रभावित हो रही है.

Fruit market News Bhind
अब आम आदमी की पहुंच से बाहर फल
व्यापारियों की बढ़ी परेशानी : मंडी में फल व्यापारी ज्ञान सिंह के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा होने की वजह से महंगाई बढ़ी है. फलों का व्यापार प्रभावित हो रहा है. जो दुकान पहले 10 से 15 हजार में भर जाती थी. वह आज 1 लाख में भी नही हो पा रहा है. फलों के दाम दोगुने हो गए हैं. आम आदमी फल नहीं खरीद पा रहा है. इसलिए दुकानदारी सही तरीके से नहीं हो पा रही है. फलों के दाम : व्यापारियों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट में किराया बढ़ने की वजह से फलों महंगा बेचना मजबूरी है. नही तो नुकसान उठाना पड़ेगा. पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन महंगा हो चुका है. ऐसे में मिडिल क्लास के परिवार के लोग फल नहीं खरीद सकते. वर्तमान में भिंड की मंडी में आम- 180 रुपये प्रति किलो के हिसाव से बिक रहा है. सेव 120, 160 और 180 रुपये है. अंगूर- 50 रुपये, काला अंगूर- 120 रुपये, संतरा- 60-80 रुपये, चीकू- 80 रुपये प्रति किलो है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.