ETV Bharat / state

कैसे लगी गोली? भिंड के लहार में पूर्व विधायक रसाल सिंह की नातिन को लगी गोली, ग्वालियर रेफर

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 3:19 AM IST

Updated : Jun 14, 2021, 6:57 AM IST

हार से पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ क़द्दावर नेता रसाल सिंह की नातिन को गोली लगने की घटना सामने आयी है, घटना के तुरंत बाद घायल काजल को लेकर लहार अस्पताल पहुंचे, लेकिन हालत गम्भीर होने के चलते उसे तुरंत ग्वालियर रेफ़र कर दिया गया. घटना की वजह का पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुट गई है.

पूर्व विधायक रसाल सिंह की नातिन को लगी गोली
पूर्व विधायक रसाल सिंह की नातिन को लगी गोली

भिंड।लहार से पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ क़द्दावर नेता रसाल सिंह की नातिन को गोली लगने की घटना सामने आयी है, घटना के तुरंत बाद घायल काजल को लेकर लहार अस्पताल पहुंचे, लेकिन हालत गम्भीर होने के चलते उसे तुरंत ग्वालियर रेफ़र कर दिया गया. घटना रविवार देर शाम की बतायी जा रही है, जहां पूर्व विधायक रसाल सिंह के गांव मयूरवन नरियावली में ही अचानक रसाल सिंह के बेटे शिशुपाल की 22 वर्षीय बेटी को गोली लग गई और वो घायल हो गई.फिलहाल काजल का इलाज जारी है.

घायल के नहीं दर्ज हो पाए हैं बयान
SDOP अवनीश बंसल से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम उन्हें जानकारी लगी थी कि लहार के सिविल हॉस्पिटल में पूर्व विधायक रसाल सिंह के परिजन घायल अवस्था में उनकी नातिन काजल को लेकर पहुंचे थे, जो बेहोश थी. लेकिन उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफ़र कर दिया गया है, वहीं घायल की बेहोशी की वजह से बयान भी दर्ज नहीं हो पाए हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

जमीन के लिए जान लेने पर उतारू, दो पक्षों के बीच फायरिंग, पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की वजह स्पष्ट नहीं
मामले की जांच के लिए एसडीओपी घटना स्थल मयूर वन नरियावली भी पहुंचे, लेकिन परिजनों से ज़्यादा कोई जानकारी नहीं लग पायी है, वहीं बताया गया है कि घटना के समय उसके पिता शिशुपाल सिंह उत्तर प्रदेश गए हुए थे. वहींं पूर्व विधायक घर पर नहीं थे, कुछ मिलने वाले लोगों के साथ गांव में ही मंदिर पर बैठे हुए थे. वहीं घायल के बयान भी ना हो पाने से घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कराने के लिए एक टीम ग्वालियर जयाआरोग्य अस्पताल भी भेजी है. जहां घायल काजल को इलाज के लिए रेफ़र किया गया है. Sdop के मुताबिक़ घायल के बयानों के आधार पर पुलिस मामले में मर्ग क़ायम करेगी, हालांकि अपने स्तर पर भी लहार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

भिंड।लहार से पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ क़द्दावर नेता रसाल सिंह की नातिन को गोली लगने की घटना सामने आयी है, घटना के तुरंत बाद घायल काजल को लेकर लहार अस्पताल पहुंचे, लेकिन हालत गम्भीर होने के चलते उसे तुरंत ग्वालियर रेफ़र कर दिया गया. घटना रविवार देर शाम की बतायी जा रही है, जहां पूर्व विधायक रसाल सिंह के गांव मयूरवन नरियावली में ही अचानक रसाल सिंह के बेटे शिशुपाल की 22 वर्षीय बेटी को गोली लग गई और वो घायल हो गई.फिलहाल काजल का इलाज जारी है.

घायल के नहीं दर्ज हो पाए हैं बयान
SDOP अवनीश बंसल से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम उन्हें जानकारी लगी थी कि लहार के सिविल हॉस्पिटल में पूर्व विधायक रसाल सिंह के परिजन घायल अवस्था में उनकी नातिन काजल को लेकर पहुंचे थे, जो बेहोश थी. लेकिन उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफ़र कर दिया गया है, वहीं घायल की बेहोशी की वजह से बयान भी दर्ज नहीं हो पाए हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

जमीन के लिए जान लेने पर उतारू, दो पक्षों के बीच फायरिंग, पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की वजह स्पष्ट नहीं
मामले की जांच के लिए एसडीओपी घटना स्थल मयूर वन नरियावली भी पहुंचे, लेकिन परिजनों से ज़्यादा कोई जानकारी नहीं लग पायी है, वहीं बताया गया है कि घटना के समय उसके पिता शिशुपाल सिंह उत्तर प्रदेश गए हुए थे. वहींं पूर्व विधायक घर पर नहीं थे, कुछ मिलने वाले लोगों के साथ गांव में ही मंदिर पर बैठे हुए थे. वहीं घायल के बयान भी ना हो पाने से घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कराने के लिए एक टीम ग्वालियर जयाआरोग्य अस्पताल भी भेजी है. जहां घायल काजल को इलाज के लिए रेफ़र किया गया है. Sdop के मुताबिक़ घायल के बयानों के आधार पर पुलिस मामले में मर्ग क़ायम करेगी, हालांकि अपने स्तर पर भी लहार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 14, 2021, 6:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.