भिंड। आगामी उपचुनाव को लेकर अब बीजेपी ने अपनी बिसात बिछाना शुरू कर दी है. सभी 24 विधानसभाओं में उपचुनाव होने हैं. ऐसे में अपने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के लिए बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. इसके तहत प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री माया सिंह मेहगांव दौरे पर पहुंची.
शनिवार को मेहगांव में पूर्व कैबिनेट मंत्री माया सिंह ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने मेहगांव से बीजेपी के संभावित उम्मीदवार सिंधिया खेमे के ओपीएस भदौरिया और पूर्व विधायक मुकेश सिंह चतुर्वेदी, केपी सिंह के साथ आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की.
वहीं गोरमी मंडल, मेहगांव मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे. पूर्व मंत्री माया सिंह ने कहा कि बीजेपी एक संगठन है और इस संगठन में समय-समय पर हर स्तर की समितियों के कार्यकर्ताओं से मिलने और सुझाव लेने के लिए हम लोग मुलाकात करते रहते हैं. महिला मोर्चा को लेकर माया सिंह ने कहा कि राजमाता सिंधिया ने इस महिला मोर्चे की शुरुआत की थी. उन्होंने नारा दिया था जागृत नारी जागृत भारत.
बता दें कि प्रदेश में होने वाले 24 सीटों के उपचुनाव में भिंड जिले की 2 सीटें गोहद और मेहगांव हैं. वैसे तो मेहगांव से बीजेपी की और से सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक ओपीएस भदौरिया का नाम तय है. लेकिन अब तक आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है. ऐसे में कांग्रेस से बीजेपी में आए ओपीएस भदौरिया के लिए भी चुनाव में उतरना किसी चुनौती से कम नहीं है.