भिंड(bhind)। पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह (dr govind singh) ने अवैध उत्खनन के खिलाफ बीजेपी नेता रमेश दुबे (ramesh dubey) को पत्र लिखा. लहार के रेत खदान पर हो रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ 16 जून को धरना -प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
अवैध उत्खनन के खिलाफ पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने लिखा पत्र
पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने भाजपा नेता रमेश दुबे को पत्र लिखा है. जिसमे उन्होंने अवैध उत्खनन के खिलाफ 14 जून को भिंड के लहार क्षेत्र में अवैध उत्खनन रोकने के लिए मिलने की इच्छा जताई. लहार क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर धरना देने की चेतावनी दी. इसके लिए मंत्री ने भिंड कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
जहरीली शराब से मौत, बोतल लेकर आबकारी मंत्री के घर पहुंचे गोविंद सिंह
अवैध खनन को लेकर 14 जून को कलेक्टर से मिलेंगे मंत्री
भिण्ड जिले के लहार विधानसभा के पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने एक समाचार पत्र के हवाले से भाजपा नेता रमेश दुबे को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने कहा है कि अवैध उत्खनन के खिलाफ मैं झंडा उठाने को तैयार हूं. उसके लिये मैं 14 जून को भिंड आ रहा हूं. लहार क्षेत्र में अवैध उत्खनन रोकने के लिए आपसे मुलाकात करूंगा.डॉ सिंह ने कहा है कि मेरा चाल चरित्र चेहरा स्पस्ट है प्रदेश सरकार में मंत्री रहते हुए मैने रेत उत्खनन का मुद्धा उठाकर अपनी ही सरकार को चेताने का काम किया था. आपका साथ रहा तो भाजपा सरकार के कारनामे उजागर करने में मैं पीछे नही रहूंगा. खनन माफिया किसी राजनैतिक संगठन का हो उसे बक्शा नही जाए .उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा की याद दिलाते हुए कहा कि मुख्य मंत्री ने कहा था कि माफियाओं को गड्ढे में गाड़ देंगे.