ETV Bharat / state

bhind news: रेत के अवैध धंधे पर बीजेपी नेता रमेश दुबे को पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने लिखा पत्र - रमेश दुबे

पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह(Dr govind singh) ने अवैध उत्खनन के खिलाफ बीजेपी नेता रमेश दुबे(ramesh dubey) को पत्र लिखकर मिलने की इच्छा जताई है. अवैध उत्खनन के खिलाफ 16 जून को धरना देने की बात भी कही.जिसके सिलसिले में कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

on illegal sand business former minister dr. govind singh wrote a letter
बीजेपी नेता रमेश दुबे को पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह का पत्र
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 9:43 PM IST

भिंड(bhind)। पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह (dr govind singh) ने अवैध उत्खनन के खिलाफ बीजेपी नेता रमेश दुबे (ramesh dubey) को पत्र लिखा. लहार के रेत खदान पर हो रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ 16 जून को धरना -प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

on illegal sand business former minister dr. govind singh wrote a letter
अवैध खनन को लेकर मंत्री डॉ गोविंद सिंह का पत्र

अवैध उत्खनन के खिलाफ पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने लिखा पत्र

पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने भाजपा नेता रमेश दुबे को पत्र लिखा है. जिसमे उन्होंने अवैध उत्खनन के खिलाफ 14 जून को भिंड के लहार क्षेत्र में अवैध उत्खनन रोकने के लिए मिलने की इच्छा जताई. लहार क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर धरना देने की चेतावनी दी. इसके लिए मंत्री ने भिंड कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

जहरीली शराब से मौत, बोतल लेकर आबकारी मंत्री के घर पहुंचे गोविंद सिंह

अवैध खनन को लेकर 14 जून को कलेक्टर से मिलेंगे मंत्री


भिण्ड जिले के लहार विधानसभा के पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने एक समाचार पत्र के हवाले से भाजपा नेता रमेश दुबे को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने कहा है कि अवैध उत्खनन के खिलाफ मैं झंडा उठाने को तैयार हूं. उसके लिये मैं 14 जून को भिंड आ रहा हूं. लहार क्षेत्र में अवैध उत्खनन रोकने के लिए आपसे मुलाकात करूंगा.डॉ सिंह ने कहा है कि मेरा चाल चरित्र चेहरा स्पस्ट है प्रदेश सरकार में मंत्री रहते हुए मैने रेत उत्खनन का मुद्धा उठाकर अपनी ही सरकार को चेताने का काम किया था. आपका साथ रहा तो भाजपा सरकार के कारनामे उजागर करने में मैं पीछे नही रहूंगा. खनन माफिया किसी राजनैतिक संगठन का हो उसे बक्शा नही जाए .उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा की याद दिलाते हुए कहा कि मुख्य मंत्री ने कहा था कि माफियाओं को गड्ढे में गाड़ देंगे.

भिंड(bhind)। पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह (dr govind singh) ने अवैध उत्खनन के खिलाफ बीजेपी नेता रमेश दुबे (ramesh dubey) को पत्र लिखा. लहार के रेत खदान पर हो रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ 16 जून को धरना -प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

on illegal sand business former minister dr. govind singh wrote a letter
अवैध खनन को लेकर मंत्री डॉ गोविंद सिंह का पत्र

अवैध उत्खनन के खिलाफ पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने लिखा पत्र

पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने भाजपा नेता रमेश दुबे को पत्र लिखा है. जिसमे उन्होंने अवैध उत्खनन के खिलाफ 14 जून को भिंड के लहार क्षेत्र में अवैध उत्खनन रोकने के लिए मिलने की इच्छा जताई. लहार क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर धरना देने की चेतावनी दी. इसके लिए मंत्री ने भिंड कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

जहरीली शराब से मौत, बोतल लेकर आबकारी मंत्री के घर पहुंचे गोविंद सिंह

अवैध खनन को लेकर 14 जून को कलेक्टर से मिलेंगे मंत्री


भिण्ड जिले के लहार विधानसभा के पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने एक समाचार पत्र के हवाले से भाजपा नेता रमेश दुबे को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने कहा है कि अवैध उत्खनन के खिलाफ मैं झंडा उठाने को तैयार हूं. उसके लिये मैं 14 जून को भिंड आ रहा हूं. लहार क्षेत्र में अवैध उत्खनन रोकने के लिए आपसे मुलाकात करूंगा.डॉ सिंह ने कहा है कि मेरा चाल चरित्र चेहरा स्पस्ट है प्रदेश सरकार में मंत्री रहते हुए मैने रेत उत्खनन का मुद्धा उठाकर अपनी ही सरकार को चेताने का काम किया था. आपका साथ रहा तो भाजपा सरकार के कारनामे उजागर करने में मैं पीछे नही रहूंगा. खनन माफिया किसी राजनैतिक संगठन का हो उसे बक्शा नही जाए .उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा की याद दिलाते हुए कहा कि मुख्य मंत्री ने कहा था कि माफियाओं को गड्ढे में गाड़ देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.