भिंड। एंटी माफिया सेल के तहत शुक्रवार को भिंड कलेक्टर छोटे सिंह और पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस ने साथ मिलकर पत्रकारों के साथ एक बैठक का आयोजन किया. इस दौरान मीडिया कर्मियों के माध्यम से पत्रकारों और जिले के जागरुक लोगों से माफियाओं के बारे में अतिरिक्त जानकारी देने की अपील की है. उन्होंने जिले भर में चल रही विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए कहा कि मैन पावर और स्टाफ की कमी के चलते माफिया की जानकारी इकट्ठा करने में समस्या आ रही है. क्योंकि भिंड मेट्रोपॉलिटन नहीं एक छोटा सा कस्बा है, ऐसे में यहां माफिया जल्दी पकड़ में नहीं आते हैं.
माफियाओं की जानकारी जुटाने के लिए कलेक्टर ने बुलाई बैठक, लोगों से की ये अपील
भिंड में कलेक्टर छोटे सिंह और पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस ने पत्रकारों के साथ मिलकर एक बैठक आयोजन किया. जिसमें मीडिया के माध्यम से पत्रकारों और जिले के लोगों से माफियाओं के बारे में अतिरिक्त जानकारी देने की अपील की है.
भिंड। एंटी माफिया सेल के तहत शुक्रवार को भिंड कलेक्टर छोटे सिंह और पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस ने साथ मिलकर पत्रकारों के साथ एक बैठक का आयोजन किया. इस दौरान मीडिया कर्मियों के माध्यम से पत्रकारों और जिले के जागरुक लोगों से माफियाओं के बारे में अतिरिक्त जानकारी देने की अपील की है. उन्होंने जिले भर में चल रही विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए कहा कि मैन पावर और स्टाफ की कमी के चलते माफिया की जानकारी इकट्ठा करने में समस्या आ रही है. क्योंकि भिंड मेट्रोपॉलिटन नहीं एक छोटा सा कस्बा है, ऐसे में यहां माफिया जल्दी पकड़ में नहीं आते हैं.
Body:कलेक्टर ने कहा कि कार्रवाई के लिए पहले से कोई सर्वे नहीं किया गया है जिसके चलते परेशानियां आ रही हैं और जो जानकारी सामने आ रही है उन पर लगातार जिला प्रशासन और एंटी माफिया सेल कार्रवाई को अंजाम दे रहा है लेकिन स्टाफ और मैन पावर की कमी के चलते इनके ऊपर कार्यवाही या ज्यादा जोर देकर नहीं हो पा रही हैं ऐसे में यदि मीडिया के माध्यम से लोगों तक यह संदेश जाए और लोग बताएं कि उनके आसपास ऐसे कौन से लोग हैं जिन्होंने सरकारी भूमि पर कब्जा किया है यह शासकीय संपत्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं अथवा मिलावट खोरी कर रहे हैं तो इन पर कार्रवाई करना ज्यादा आसान हो जाएगा
Conclusion:वही कलेक्टर एसपी ने लोगों से आवाहन किया है कि जिस अधिकारी पर उन्हें भरोसा हो वह उसे डायरेक्ट जानकारी दे सकते हैं जिससे जल्द से जल्द कार्रवाई को अंजाम दिया जा सके बता दें कि पत्रकारों से बैठक के दौरान कलेक्टर एसपी के साथ ही एडीएम और एडिशनल एसपी भी मौजूद रहे।
एंबिएंस- छोटे सिंह, कलेक्टर, भिंड