ETV Bharat / state

नकली दूध बनाने वाली डेयरी पर खाद्य विभाग का छापा, 300 लीटर केमिकल जब्त - food safety department

खाद्य विभाग की टीम और पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक डेयरी पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान हजारों लीटर नकली दूध बरामद किया गया.

raid at a dairy
डेयरी पर छापेमार कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 7:33 PM IST

भिंड। मिलावटखोरी रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फूप के रामनगर इलाके में संचालित एक डेयरी पर छापामार कार्रवाई की, जहां से मिलावटी दूध पाउडर बनाने की करीब 50 बोरियां, सिंथेटिक दूध बनाने का 300 लीटर केमिकल समेत अन्य सामग्री बरामद की गई हैं.

डेयरी पर छापेमार कार्रवाई

दरअसल, प्रशासन को लगातार फूप के रामनगर इलाके में संचालित सुधीर डेयरी पर मिलावटी और सिंथेटिक दूध बनाने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हए खाद्य विभाग की टीम और पुलिस बल ने साथ छाप मारा. मौके पर नकली दूध तैयार किया जा रहा था.

टीम ने मौके से हाइड्रोजन, ल्युब्रिकेट, क्रिप्टो ऑयल समेत भारी मात्रा में नकली दूध बनाने के केमिकल समेत हज़ारों लीटर नकली दूध जब्त किया है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमनारायण सिंह ने बताया कि डेयरी से और भी सैंपल लिए गए हैं साथ ही इस कार्रवाई के अंतर्गत इन दूध माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

भिंड। मिलावटखोरी रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फूप के रामनगर इलाके में संचालित एक डेयरी पर छापामार कार्रवाई की, जहां से मिलावटी दूध पाउडर बनाने की करीब 50 बोरियां, सिंथेटिक दूध बनाने का 300 लीटर केमिकल समेत अन्य सामग्री बरामद की गई हैं.

डेयरी पर छापेमार कार्रवाई

दरअसल, प्रशासन को लगातार फूप के रामनगर इलाके में संचालित सुधीर डेयरी पर मिलावटी और सिंथेटिक दूध बनाने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हए खाद्य विभाग की टीम और पुलिस बल ने साथ छाप मारा. मौके पर नकली दूध तैयार किया जा रहा था.

टीम ने मौके से हाइड्रोजन, ल्युब्रिकेट, क्रिप्टो ऑयल समेत भारी मात्रा में नकली दूध बनाने के केमिकल समेत हज़ारों लीटर नकली दूध जब्त किया है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमनारायण सिंह ने बताया कि डेयरी से और भी सैंपल लिए गए हैं साथ ही इस कार्रवाई के अंतर्गत इन दूध माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.