ETV Bharat / state

गोहद में दो स्थानों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई, जांच के लिए भोपाल भेजे सैंपल - mp news

भिंड के गोहद में खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए दो स्थानों से सैंपल खाद्य पदार्थों के लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेज दिया गया है.

food-departments-action-at-two-places-in-gohad-bhind
गोहद में दो स्थानों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 9:53 PM IST

भिंड। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'शुद्ध का युद्ध' अभियान के तहत गोहद थाना क्षेत्र के मौ रोड पर दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए तेल और मसाले के सैंपल लिये गए. एसडीएम और खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई में लिए गए सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेज दिया गया है.

गोहद में दो स्थानों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई

जिला प्रशासन ने गोहद मे छापामार कार्रवाई करते हुए किसान राइस मिल के सामने बंसल मैरिज गार्डन में संचालित राकेश उद्योग से मिर्ची, कुट्टू, आटा, धनिया सहित खाद्य पदार्थों और मसालों के सेम्पल लिए. वहीं मौ रोड पर स्थित तेल मील पर कार्रवाई करते हुए डबल मसाला नामक ब्रांड के तेल के सैंपल भी लिए.

भिंड। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'शुद्ध का युद्ध' अभियान के तहत गोहद थाना क्षेत्र के मौ रोड पर दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए तेल और मसाले के सैंपल लिये गए. एसडीएम और खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई में लिए गए सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेज दिया गया है.

गोहद में दो स्थानों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई

जिला प्रशासन ने गोहद मे छापामार कार्रवाई करते हुए किसान राइस मिल के सामने बंसल मैरिज गार्डन में संचालित राकेश उद्योग से मिर्ची, कुट्टू, आटा, धनिया सहित खाद्य पदार्थों और मसालों के सेम्पल लिए. वहीं मौ रोड पर स्थित तेल मील पर कार्रवाई करते हुए डबल मसाला नामक ब्रांड के तेल के सैंपल भी लिए.

Intro:खाद विभाग ने एसडीएम की निगरानी में दो जगह लिए सैंपल मसाला उद्योग एवं तेल मिल पर छापाBody:खाद्य विभाग की नगर में दस्तक दो जगह से लिए सैंपल

गोहद - राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध का युद्ध अभियान के तहत थाना क्षेत्र के मौ रोड पर दो स्थानों से तेल एवं मसाले के सेम्पल लिये एसडीएम रामख्त्यार सिह प्रजापति के मार्गदर्शन में फूड सेफ्टी अधिकारी रीना बंसल के निर्देशन में आला अधिकारियों ने गोहद में दस्तक देकर व्यापारियों के यहाँ फूड सेफ्टी अधिकारियों का काफिला सर्वप्रथम किसान राइस मिल के सामने बंसल मैरिज गार्डन में संचालित राकेश उधोग पर पहुचा ओर यहाँ मिर्ची कुट्टू आटा धनिया सहित खाद्यय पदार्थों व मसालों के सेम्पल लिए इसके बाद अधिकारियों ने मौ रोड पर स्थित तेल के मील पर पहुची जहाँ तेल का उत्पादन कर छोटे पैक की पैकिंग की जारही थी और डबल मसाल नामक ब्रांड की पेकिंग की जा रही थी दोनों जगह से अधिकारियों ने सैंपल भरे इस कार्यवाही में एसडीएम रामख्त्यार सिह प्रजापति तहसीलदार निशिकांत जैन फ़ूडसेफ्टी अधिकारी रीना बंसल राजेश गुप्ता ब्रजेश शिरोमणि आरआई विनोद तोमर पटवारी महेंद्र भदोरिया सहित पुलिस वाले एवं रक्षा समिति सदस्य साथ रहे थे


बाइट -राम अख्त्यार प्रजापति एसडीएम गोहदConclusion:खाद विभाग ने एसडीएम की निगरानी में दो जगह लिए सैंपल मसाला उद्योग एवं तेल मिल पर छापा खाद्य विभाग अधिकारियों द्वारा एसडीएम के साथ छापेमारी कार्रवाई करते हुए सैंपल लिए हैं जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.