ETV Bharat / state

मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन सख्त, दो मिठाई फैक्ट्रियों पर छापेमारी - दो फैक्ट्रियों पर छापा

भिंड प्रशासन मिलावट के खिलाफ अलर्ट मोड पर है. इसके चलते गुरुवार को खाद्य विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 2 मिठाई फैक्ट्रियों पर छापा मारा. जिसमें बड़ी मात्रा में अमानक खाद्य सामग्री जब्त की गई.

Raids on two sweet factories
दो मिठाई फैक्ट्रियों पर छापेमारी
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 8:14 PM IST

भिंड। भिंड में पुलिस और खाद्य विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिठाई फैक्ट्रियों पर छापेमार कार्रवाई की है. पुलिस ने दो अलग-अलग फैक्ट्रियों से भारी मात्रा में अमानक रसगुल्लों के साथ ही क्रीम, पनीर, दूध और अन्य सामानों को जब्त किया है.

  • मिठाई फैक्ट्री पर छापा

भिंड कलेक्टर के निर्देशन पर पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एमजेएस कॉलेज के पास स्वतंत्र नगर में बनी दो मिठाई फैक्ट्रियों पर छापेमार कार्रवाई की. पुलिस को एक फैक्ट्री से भारी मात्रा में मिलावटी दूध, क्रीम के साथ ही करीब 300 किलो से ज़्यादा तैयार अमानक रसगुल्ले मिले हैं. यह रसगुल्ले अलग अलग ड्रमों में भरकर रखे गए थे.

  • बाथरूम में मिला अमानक रसगुल्लों से भरा ड्रम

पुलिस ने फैक्ट्री में बने एक बाथरूम से भी एक ड्रम रसगुल्ले बरामद किए गए हैं. वहीं दूसरी फ़ैक्ट्री पर तैयार रसगुल्ले और मिठाई बनाने की सामग्री समेत अमानक घी और क्रीम भी बरामद किए है. कार्रवाई के दौरान भिंड CSP आनंद राय ने कहा कि पुलिस ने 300 किलो रसगुल्ला के साथ 100 किलो क्रीम, 50 किलो पनीर और करीब 3 ड्रम अमानक घी बरामद की है. साथ ही करीब 4 किलो अमानक मावा और भारी मात्रा में अरारोट भी जब्त किया है.

  • ज़ब्त सामग्री को किया नष्ट

अमानक खाद्य सामग्री और मिलावटी मिठाई को जब्त करने के बाद पुलिस ने नगर निगम का अमला बुलाकर JCB मशीन से गड्ढा खुदवाया और अमानक मिठाई, दूध, क्रीम और पनीर को नष्ट किया.

  • बिना परमिट संचालित थी फैक्ट्री

खाद्य विभाग की ओर से फ़ैक्ट्री पर मिली सभी चीज़ों की सैम्पलिंग कर फैक्ट्री सील कर दी गई है. वहीं जांच के दौरान यह भी पाया गया कि दोनों ही फैक्ट्रियों में अवैध रूप से यह अमानक मिठाइयां तैयार की जा रही थी. इनके लाइसेंस 2019 में ही एक्सपायर हो चुके थे. जिन्हें रिन्यू नहीं कराया गया था. साथ ही फैक्ट्री में भारी गंदगी के बीच मिठाई तैयार की जा रही थी. इससे पहले भी इसी फैक्टरी पर छापा पड़ चुका है. जिसमें सैम्पल फेल हुए थे. और प्रकरण बनाकर मामले में जुर्माना भी लगाया गया था.

भिंड। भिंड में पुलिस और खाद्य विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिठाई फैक्ट्रियों पर छापेमार कार्रवाई की है. पुलिस ने दो अलग-अलग फैक्ट्रियों से भारी मात्रा में अमानक रसगुल्लों के साथ ही क्रीम, पनीर, दूध और अन्य सामानों को जब्त किया है.

  • मिठाई फैक्ट्री पर छापा

भिंड कलेक्टर के निर्देशन पर पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एमजेएस कॉलेज के पास स्वतंत्र नगर में बनी दो मिठाई फैक्ट्रियों पर छापेमार कार्रवाई की. पुलिस को एक फैक्ट्री से भारी मात्रा में मिलावटी दूध, क्रीम के साथ ही करीब 300 किलो से ज़्यादा तैयार अमानक रसगुल्ले मिले हैं. यह रसगुल्ले अलग अलग ड्रमों में भरकर रखे गए थे.

  • बाथरूम में मिला अमानक रसगुल्लों से भरा ड्रम

पुलिस ने फैक्ट्री में बने एक बाथरूम से भी एक ड्रम रसगुल्ले बरामद किए गए हैं. वहीं दूसरी फ़ैक्ट्री पर तैयार रसगुल्ले और मिठाई बनाने की सामग्री समेत अमानक घी और क्रीम भी बरामद किए है. कार्रवाई के दौरान भिंड CSP आनंद राय ने कहा कि पुलिस ने 300 किलो रसगुल्ला के साथ 100 किलो क्रीम, 50 किलो पनीर और करीब 3 ड्रम अमानक घी बरामद की है. साथ ही करीब 4 किलो अमानक मावा और भारी मात्रा में अरारोट भी जब्त किया है.

  • ज़ब्त सामग्री को किया नष्ट

अमानक खाद्य सामग्री और मिलावटी मिठाई को जब्त करने के बाद पुलिस ने नगर निगम का अमला बुलाकर JCB मशीन से गड्ढा खुदवाया और अमानक मिठाई, दूध, क्रीम और पनीर को नष्ट किया.

  • बिना परमिट संचालित थी फैक्ट्री

खाद्य विभाग की ओर से फ़ैक्ट्री पर मिली सभी चीज़ों की सैम्पलिंग कर फैक्ट्री सील कर दी गई है. वहीं जांच के दौरान यह भी पाया गया कि दोनों ही फैक्ट्रियों में अवैध रूप से यह अमानक मिठाइयां तैयार की जा रही थी. इनके लाइसेंस 2019 में ही एक्सपायर हो चुके थे. जिन्हें रिन्यू नहीं कराया गया था. साथ ही फैक्ट्री में भारी गंदगी के बीच मिठाई तैयार की जा रही थी. इससे पहले भी इसी फैक्टरी पर छापा पड़ चुका है. जिसमें सैम्पल फेल हुए थे. और प्रकरण बनाकर मामले में जुर्माना भी लगाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.