ETV Bharat / state

दो दूध डेयरियों पर खाद्य विभाग का छापा, मौके से दूषित दूध हुआ बरामद - जांच के लिए भेजा सैंपल

भिंड के मेहगांव में दो दूध डेयरियों पर प्रशासन और फूड विभाग ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान 15 सौ लीटर दूध को जब्त कर उसकी सैंपलिंग की गई.

दो दूध डेयरियों पर खाद्य विभाग का छापा
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 11:51 PM IST

भिंड। मिलावटी दूध कारोबारियों पर लगाम कसने के लिए पूरे प्रदेश में प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी दौरान भिंड के मेहगांव में दो दूध डेयरियों पर प्रशासन और फूड विभाग ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान 15 सौ लीटर दूध को जब्त कर उसकी सैंपलिंग की गई. वहीं मौके से गंदा और कीड़ायुक्त सौ लीटर दूध बरामद कर उसको नष्ट किया गया.

दो दूध डेयरियों पर खाद्य विभाग का छापा


प्रशासन को मिलावटी दूध के कारोबार की भनक लगी, तो मेहगांव की दो दूध डेयरियों पर छापा मार कर भारी मात्रा में दूध जब्त कर सैंपलिंग की गई. साथ ही सौ लीटर गंदा दूषित दूध मिला, जिसको नष्ट करने की कार्रवाई की गई है. वहीं प्रशासन सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कर रहा है.

भिंड। मिलावटी दूध कारोबारियों पर लगाम कसने के लिए पूरे प्रदेश में प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी दौरान भिंड के मेहगांव में दो दूध डेयरियों पर प्रशासन और फूड विभाग ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान 15 सौ लीटर दूध को जब्त कर उसकी सैंपलिंग की गई. वहीं मौके से गंदा और कीड़ायुक्त सौ लीटर दूध बरामद कर उसको नष्ट किया गया.

दो दूध डेयरियों पर खाद्य विभाग का छापा


प्रशासन को मिलावटी दूध के कारोबार की भनक लगी, तो मेहगांव की दो दूध डेयरियों पर छापा मार कर भारी मात्रा में दूध जब्त कर सैंपलिंग की गई. साथ ही सौ लीटर गंदा दूषित दूध मिला, जिसको नष्ट करने की कार्रवाई की गई है. वहीं प्रशासन सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कर रहा है.

Intro:कमलनाथ सरकार के मिलावटी दूध कारोबारियों पर लगाम कसने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है आज इसी कडी में भिंड के मेहगांव में मौ रोड और पचैरा रोड पर दो दूध डेयरियो पर प्रसासन औऱ फूड विभाग की छापामार कार्रवाई की गई इस दौरान 1500 लीटर दूध को जप्त कर उसकी सैंपलिंग की गई, तो मौके से गंदा औऱ कीडो युक्त 100 लीटर दूध बरामद कर उसको नस्ट कराया गया है।Body:दरअसल भिण्ड में प्रसासन की लगातार कार्रवाइयों के बाद भी मिलावटी डेयरी संचालको ने दूध कारोबार से तौबा नही की है। प्रसासन को मिलावटी दूध के कारोबार की भनक लगी तो मेहगांव की दो दूध डेयरियों पाल डेयरी औऱ वासुदेव डेयरी पर छापा मार कर भारी तादाद मे दूध जप्त कर सैंपलिंग की गई, साथ ही 100 लीटर गंदा दूशित दूध मिला जिसको नस्ट करने की कार्रवाई की गई है। डेयरी पर छापे के दौरान दूध की शुद्धता नापने के लिये लैब तो पाई गई लेकिन डेयरियो पर लैब टैक्नीशियन नादारद थे। Conclusion:डेयरी संचालको का कहना है कि वह सांची डेयरी को दूध सप्लाई करते है और दूध की मिलावट की जांच सांची डेयरी मे ही होती है। वहीं प्रसासन सेंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कर रहा है।

बाईट-1-वासुदेव गोस्वामी,डेयरी संचालक
बाईट-2-नीना गोर, तहसीलदार, मेहगांव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.