पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, थाना प्रभारी सहित 4 पर FIR दर्ज - Bhind
मालनपुर थाना पुलिस की कस्टडी में आरोपी युवक की मौत के मामले में थाना प्रभारी अशोक गौतम और 3 आरक्षकों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
भिंड। मालनपुर थाना पुलिस की कस्टडी में चोरी के संदेह में पकड़े गए युवक की मौत के मामले में थाना प्रभारी अशोक गौतम और 3 आरक्षकों सहित चार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है, पुलिस कस्टडी में ही आरोपी की संदिग्ध मौत हुई थी, परिजनों ने पुलिस पर आरोपी की पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इसी के चलते देर रात तक ग्रामीण थाने का घेराव कर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे.
मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने न्यायिक जांच कराकर तथ्यों के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई करने का भरोसा देकर मामले को शांत कराने का प्रयास भी किया, लेकिन ग्रामीण हत्या का मामला दर्ज कराने पर अड़े थे, आखिरकार एसपी नागेंद्र सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी अशोक गौतम और तीन आरक्षकों पर देर रात हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
चक माधोपुर गांव निवासी 25 वर्षीय युवक इंदल सिंह को मालनपुर थाना पुलिस चोरी के संदेह में पकड़ कर थाने ले जा रही थी, पुलिस की माने तो उसी दरम्यान इंदल सिंह कार से कूदकर भागने का प्रयास किया और कार से गिरने पर सिर में गंभीर चोटें आई, जिसे गंभीर घायल अवस्था में ग्वालियर ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
इंदर सिंह गुर्जर की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक मालनपुर इलाके में गेहूं पिसाने गया था, उसी दरम्यान पुलिस ने पहले तो उसको पकड़ कर लाठी डंडों से पीटा, फिर गाड़ी में डालकर ले गए और अब उसकी मौत की खबर पुलिस दे रही है.
घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण लोग मालनपुर थाने में इकट्ठा होना शुरू हो गए थे, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी मय फोर्स के मालनपुर थाने पहुंचे और पीड़ित पक्ष को न्यायिक जांच का भरोसा दिलाया. थाना प्रभारी अशोक गौतम और तीन आरक्षकों पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है, जांच के बाद जल्द ही गिरफ्तारी की बात पुलिस अधिकारियों ने कही है.