भिंड। जिले के गोहद इलाके में एक कलयुगी पिता ने अपनी 16 साल की नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी पिता फरार है.
दरअसल गोहद के सिरसौदा गांव में रहने वाले अरविंद शर्मा को लड़के की चाहत थी, लेकिन उसके घर में बेटी ने जन्म ले लिया. जिसके चलते वह उसे अपनी बेटी नहीं मानता था और उसे प्रताड़ित करता था, उसके साथ मारपीट कर तमाम तरीके की यातनाएं देता रहता था. नफरत की आग में जल रहे पिता ने अपनी ही बेटी को बंधक बना कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
घटना के बाद पीड़िता की मां ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पीड़िता को आजाद करवाया और थाने ले गए, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को आपबीती सुनाई. आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है.