भिंड। जिले के गोहद और मालनपुर गांव के किसानों और मजदूरों का तीन दिन से धरना जारी हैं, मध्य प्रदेश किसान महासभा के बैनर तले किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहें हैं.
प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि, कई सालों से मालनपुर के मजदूर परिवार अपने घर बनाकर रह रहे थे. लेकिन प्रशासन ने उनके घर उजाड़ दिए हैं और आज सैकड़ों परिवार सड़क पर रहने को मजबूर हैं. वहीं गोहद के लहचूरा गांव में कई किसान परिवार पिछली कई पीढ़ियों से खेत जोत रहे हैं. लेकिन आज तक उन्हें मालिकाना हक नहीं मिला है, जिसकी मांग कई सालों से उठ रही है, लेकिन प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है.
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि, वह तीन दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई नहीं पहुंचा. साथ ही उनकी किसी भी प्रकार से कोई मदद भी नहीं की जा रही है. किसानों ने रैली निकाली और जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर पहुंचे. कलेक्टर के नहीं मिलने पर किसानों को एसडीएम ने आश्वसन दिया.