भिंड: कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं. शनिवार को किसानों ने चक्काजाम का ऐलान किया था. जिले में चक्का जाम में काफी संख्या में किसानों की भागीदारी रही. गौहद चौराहे पर किए गए चक्काजाम में कई दलों और मोर्चा के नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया.
इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ किसान नेताओं ने जमकर नारेबाजी की और किसान विरोधी कानून वापस लिए जाने की मांग की. चक्का जाम के दौरान पुलिस ने भारी बंदोबस्त किया था. उसके बावजूद किसानों ने तय कार्यक्रम के मुताबिक चक्काजाम किया. हालांकि सभी किसान संगठनों के नेताओं को और कार्यकर्ताओं को पुलिस अपने वाहन में लेकर गोहद थाने पहुंची. सभी किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां भी दीं. उसके बाद किसान संगठनों के नेताओं को पुलिस प्रशासन ने बिना शर्त रिहा कर दिया.