भिंड। जिले के गोहद नया बस स्टैंड के पास आदर्श वाटिका में आयोजित किसान कांग्रेस की मीटिंग में पहुंचे कांग्रेस के पदाधिकारियों ने लोगों को संबोधित किया. साथ ही क्षेत्र में उत्पन्न समस्याओं को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया है. किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष एवं सदस्यों के सहित पदाधिकारियों के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए हैं.
हाल ही में हर पोलिंग स्तर पर कार्यकर्ता नियुक्त किए गए हैं. साथ ही पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं जो आगामी दिनों में होने वाले चुनावों में पोलिंग स्तर पर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. बता दें इस बार पॉलिंगों में संशोधन करते हुए विभाजन किया गया है. इसमें लगभग एक सैकड़ा पोलिंग बढ़ाई गई है. जिनकी पहले संख्या 274 थी, वह बढ़ाने के बाद बूथों की संख्या 338 की गई है. अब प्रत्येक पोलिंग पर 1000 से ज्यादा मतदाता मतदान नहीं कर पाएंगे. जिन पॉलिंगो पर 1000 से अधिक मतदाता है, उन पॉलिगों को अतिरिक्त बढ़ा दिया गया है. कार्यक्रम को सभी वक्ताओं ने संबोधित किया इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों सहित लगभग 2 सैकड़ा लोग मौजूद थे.
शीघ्र ही होने वाले उपचुनाव की तैयारी के चलते पार्टी अध्यक्ष की ओर से जिला अध्यक्षों की निगरानी में ब्लॉक एवं पोलिंग स्तर पर कार्यकर्ता नियुक्त किए जा रहे हैं. जो अपनी-अपनी पॉलिंगों की व्यवस्था संभालेंगे, जिसके लिए आज किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष गुर्जर एवं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष जय श्रीराम बघेल ने नव पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. साथ ही तहसीलदार को विधानसभा क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन भी दिया.