ETV Bharat / state

लौट आई खुशियां! हथकड़ी लगवाने गई पत्नी पति का हाथ पकड़ घर लौटी

दाम्पत्य जीवन में हर घर में छोटे-मोटे झगड़े, लड़ाई और एक दूसरे पर शक करने जैसी बातें सामने आती रहती है. कई बार तो दहेज के लालच में पत्नी की मारपीट करने की घटनाएं भी सामने आती हैं. इस तरह की घटनाओं से लोगों के घर बर्बाद हो जाते हैं. हालांकि सही समय पर सही मार्गदर्शन मिले तो टूटते रिश्ते भी बच जाते हैं ऐसा ही कुछ भिंड में भी देखने को मिला है.

Family not broken by counseling
काउन्सलिंग से बचा टूटता परिवार
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 6:03 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 8:19 AM IST

भिंड। जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के दिवियापुरा निवासी पूनम की शादी दिल्ली के रहने वाले रंजीत के साथ हुई थी. शादी के बाद दहेज में दिए गए सामान और सोने के बाद ससुराल वालों में लालच बना रहा. वे मायके से पैसा लाने के लिए दबाव बनाते थे. मारपीट भी करते थे. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया, कि उसके पति का चरित्र ठीक नहीं है, उसके कई महिलाओं से नाजायज संबंध हैं. ऐसे में परेशान पूनम में पति के ख़िलाफ पुलिस से शिकायत भी की थी.

  • एसपी से लगाई मदद की गुहार

शुरुआती तौर पर जब सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित महिला ने इस संबंध में 17 मार्च को एक आवेदन एसपी की जनसुनवाई में दिया और अपनी व्यथा बताते हुए न्याय की गुहार लगाई. महिला ने बताया कि उसका एक बच्चे भी है. इस पर कार्रवाई करते हुए दोनों को परामर्श के लिए बुलाया गया. यहां एसआई रत्ना जैन, काउंसलर ममता मिश्रा, अनीता चौधरी, राजकुमारी जैन ने पति और पत्नी की काउंसलिंग की. इस दौरान दोनों को सुना. समाधान करने के लिए आपस में बातचीत कराई गई.

बेटी और दामाद ने घर पर किया कब्जा, पुलिस ने कराया समझौता

  • एक दूसरे का मुंह मीठा कर साथ घर लौटे

काउंसलिंग के बाद महिला के पति ने मारपीट न करने की बात कही. वहीं महिला ने घर में अच्छे से रहने और शक न करने की बात कही. इसके बाद दोनों साथ रहने के लिए राजी हो गए. पुलिस और समाज सेविकाओं की मौजूदगी में पति-पत्नी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया. एक-दूसरे को माला पहनाकर साथ निभाने का वादा किया. इसके बाद खुशी-खुशी अपने घर गए.

भिंड। जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के दिवियापुरा निवासी पूनम की शादी दिल्ली के रहने वाले रंजीत के साथ हुई थी. शादी के बाद दहेज में दिए गए सामान और सोने के बाद ससुराल वालों में लालच बना रहा. वे मायके से पैसा लाने के लिए दबाव बनाते थे. मारपीट भी करते थे. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया, कि उसके पति का चरित्र ठीक नहीं है, उसके कई महिलाओं से नाजायज संबंध हैं. ऐसे में परेशान पूनम में पति के ख़िलाफ पुलिस से शिकायत भी की थी.

  • एसपी से लगाई मदद की गुहार

शुरुआती तौर पर जब सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित महिला ने इस संबंध में 17 मार्च को एक आवेदन एसपी की जनसुनवाई में दिया और अपनी व्यथा बताते हुए न्याय की गुहार लगाई. महिला ने बताया कि उसका एक बच्चे भी है. इस पर कार्रवाई करते हुए दोनों को परामर्श के लिए बुलाया गया. यहां एसआई रत्ना जैन, काउंसलर ममता मिश्रा, अनीता चौधरी, राजकुमारी जैन ने पति और पत्नी की काउंसलिंग की. इस दौरान दोनों को सुना. समाधान करने के लिए आपस में बातचीत कराई गई.

बेटी और दामाद ने घर पर किया कब्जा, पुलिस ने कराया समझौता

  • एक दूसरे का मुंह मीठा कर साथ घर लौटे

काउंसलिंग के बाद महिला के पति ने मारपीट न करने की बात कही. वहीं महिला ने घर में अच्छे से रहने और शक न करने की बात कही. इसके बाद दोनों साथ रहने के लिए राजी हो गए. पुलिस और समाज सेविकाओं की मौजूदगी में पति-पत्नी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया. एक-दूसरे को माला पहनाकर साथ निभाने का वादा किया. इसके बाद खुशी-खुशी अपने घर गए.

Last Updated : Apr 10, 2021, 8:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.